देवघर, संजीत मंडल : देवघर स्थित वायोरे इन में मंगलवार को द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की देवघर सीपीइ स्टडी चैप्टर ने ‘रिसेंट अमेंडमेंट ऑफ टैक्स लॉ रिलेटेड टू ट्रस्ट एंड एनजीओ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. सेमिनार में दिल्ली से आये सीनियर सीए डॉ गिरीश आहूजा और ज्ञानचंद्र मिश्र ने विस्तार से जानकारी दी.
करदाता से अधिक जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास
सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ आहूजा ने कहा कि समय बदल गया है. समय के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को ही नहीं, टैक्स पेयर्स को भी बदलना होगा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में करदाता से अधिक जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास है. करदाताओं को यह बात समझना होगा. सभी नये प्रावधान आयकर को और अधिक पारदर्शी बना रहे हैं.
Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के कई घरों में आज भी लटके हैं ताले, जानें कारण
सीओ को अब नये क्षेत्र में सेवा का अवसर खोजने की जरूरत
डॉ आहूजा ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अब नये क्षेत्र में अपनी सेवा के अवसर ढूंढने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश अब बदल रहा है, इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका और बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि सीए को नयी टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट होना होगा. उन्होंने नवीनतम बजट के बारे में भी जानकारी साझा की. इस अवसर पर डॉ आहूजा ने देवघर सीपीइ स्टडी चैप्टर के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी. सेमिनार में मुख्य रूप सीए रितेश टिबड़ेवाल. पंकज भालोटिया और पंकज सुल्तानिया सहित देवघर, धनबाद एवं दुमका के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तथा अन्य लोग शामिल हुए.