बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटर की परीक्षा में सफल होने वाले तमाम छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई और उच्चतर कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे उनका हौसला बढ़ेगा.
छात्राओं की उपलब्धि महिला सशक्तिकरण की बड़ी मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों में छात्राओं ने टॉप किया है. मुख्यमंत्री ने छात्राओं के इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि इसके लिए छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं. छात्राओं की यह उपलब्धि महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण है. बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की.
इंटर परीक्षा में 83.70 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटर वार्षिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार इंटर परीक्षा में 83.70 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जो पिछले साल से 3.55 प्रतिशत अधिक है. वर्ष 2022 में 80.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. पांच सालों की तुलना में इस बार का रिजल्ट प्रतिशत बेहतर रहा. तीनों संकायों में लड़कियां टॉपर रही है. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 85.50 व लड़कों का पास प्रतिशत 82.01 रहा.