बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ा अपडेट है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर रिजल्ट के बाद अब मैट्रिक रिजल्ट को अंतिम रूप देने में लगी है. बोर्ड ने 10वीं की रिजल्ट की तारीख भी जारी कर दी है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मैट्रिक की परीक्षा 14 से 12 फरवरी तक ली गयी थी.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च से पहले जारी कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली गयी है. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 से 22 फरवरी तक किया गया था. मैट्रिक परीक्षा में लड़कों से 25,012 लड़कियां अधिक शामिल हुई है. परीक्षा में 16,37,414 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 14 फरवरी से 22 फरवरी तक किया था. बोर्ड ने बताया है कि 10वीं का रिजल्ट भी 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट की सटीक तारीख अब साझा नहीं की गई है. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही 10 वीं के रिजल्ट की तिथि घोषित कर देगी. इंटर का रिजल्ट आने के बाद अब छात्रों के मैट्रिक रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
Also Read: Bihar Board 12th Topper List 2023 : यहां देखें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के टॉपर की लिस्ट
-
स्टेप 1 : सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
-
स्टेप 2 : इसके बाद Matric Result के लिंक पर क्लिक करें
-
स्टेप 3 : दिए गए स्थान पर रोल नंबर और रोल कोड डालें.
-
स्टेप 4 : इसके बाद कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें
-
स्टेप 5 : क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
-
स्टेप 6 :भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें