14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE-ICSE से पास 1 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड से दिया इंटर एग्जाम, विद्यार्थियों को ये हो रहा फायदा…

Bihar Board News: बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड समय के अंदर इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया है. बिहार बोर्ड पर छात्रों का भरोसा बढ़ा है. जिसका परिणाम है कि सीबीएसइ व अन्य बोर्ड से पास होकर आ रहे दसवीं के छात्र बिहार बोर्ड से इंटर दे रहे हैं.

Bihar Board News: बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार इंटर परीक्षा में 83.7% परीक्षार्थी पास हुए. पिछली बार से 3.5 फीसदी इस बार बेहतर रिजल्ट हुआ है. इस बार दूसरे बोर्ड के लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड पर भरोसा जताया और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए. जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह…

सीबीएसइ से पास 1 लाख से अधिक छात्र आए

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में दूसरे बोर्ड से 10वीं करने वाले 1,21,316 स्टूडेंट्स इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए. वर्ष 2021 में बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में दूसरे परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में एडमिशन लिया था. वर्ष 2021 में सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं सफल 1,00,438 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर में ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन लिया है. इसी प्रकार आइसीएसइ एवं अन्य परीक्षा बोर्ड के 20,878 स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे.

क्या है वजह..

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तकनीक आधारित किये गये परीक्षा सुधारों तथा समय पर परीक्षाओं के आयोजन ने सभी का ध्यान केंद्रित किया है. रिकॉर्ड समय में देश में सबसे पहले रिजल्ट प्रकाशित करने के कारण बिहार बोर्ड की विश्वसनीयता बढ़ी है. इसका परिणाम है कि अब सीबीएसइ सहित देश के कई परीक्षा बोर्डों से सफल स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए उत्साहित हैं.

Also Read: BSEB 2023 12th Toppers List: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
छात्रों का फायदा

मूल्यांकन शुरू होने के 24 दिन में ही इस बार रिजल्ट आ गया. बिहार बोर्ड ने पहले नतीजे देकर देश में रिकॉर्ड बनाया है. इसका सीधा फायदा छात्रों को होता है. जहां दूसरे बोर्ड के छात्र रिजल्ट के इंतजार में आगे दाखिला लेने में परेशान होते हैं वहीं बिहार बोर्ड से पास छात्र समय पर रिजल्ट हाथ में पाते हैं.

बड़ी संख्या में एडमिशन लिया

वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में दूसरे परीक्षा बोर्डों के मैट्रिक सफल स्टूडेंट्स ने बड़ी संख्या में एडमिशन लिया है. वर्ष 2022 में सीबीएसइ बोर्ड के 10वीं सफल 95,204 स्टूडेंट्स व आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड परीक्षा बोर्ड के 18,006 सहित कुल 1,13,210 स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड के संस्थानों में इंटर कक्षा में ओएफएसएस के माध्यम से एडमिशन लिया है.

आंकड़ा देखें..

वर्ष 2021 में अन्य परीक्षा बोर्डों से मैट्रिक सफल 1,21,316 स्टूडेंट्स ने, वर्ष 2020 में अन्य परीक्षा बोर्डों से मैट्रिक सफल 85,997 स्टूडेंट्स ने, वर्ष 2020 में अन्य परीक्षा बोर्डों से मैट्रिक सफल 1,07,353 स्टूडेंट्स ने तथा वर्ष 2022 में 1,13,210 स्टूडेंट्स ने ओएफएसएस के माध्यम से इंटर में एडमिशन लिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें