बरेली : कोविड महामारी से निजात मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. अब देश में कोविड की तरह H3N2 वायरस के केस मिलने लगे हैं. बरेली में एक युवक और 4 वर्षीय बच्ची में H3N2 वायरस (इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई है. इसके बाद दोनों को होम आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही संक्रमित के साथ उनके परिजनों को भी वायरस से निजात के लिए दवा दी जा रही है.
सोमवार को 300 बेड अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों ने जांच कराई. इसमें से दो मरीजों में पुष्टि हुई है. इनकी रिपोर्ट मंगलवार रात आई है. बरेली सरकारी अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मीसम अब्बास ने बताया कि 300 बेड हॉस्पिटल के अंदर जांच को तीन मरीजों ने सैंपल दिया था. इसमें से शहर के कर्मचारी नगर के एक 21 वर्षीय युवक और राजेंद्र नगर की 4 वर्ष की बच्ची में इन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिला है. दोनों मरीजों को होम आइसोलेट करने के बाद परिजनों को भी संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई. इसके साथ ही दवा की खुराक दी जाएगी. देश के कई शहरों में इन्फ्लूएंजा वायरस के मरीज मिल रहे हैं. इसके बाद बरेली में 25 बैड का नया वार्ड बनाया गया है.
H3N2 वायरस में तेज बुख़ार, कफ़, उल्टी, गले में दर्द, शरीर में दर्द, थकान,आंतों में सूजन के साथ ख़ूनी दस्त, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी होती है. विशेषज्ञों का कहना है कि लक्षण शरीर में 3 सप्ताह तक बने रहते हैं.
कोविड से निपटने के लिए मुंह और आंखों को छूने से पहले हाथ साफ करना, मास्क पहन रहे थे. इससे ही बचाव था. उसी तरह से मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस से निपटने के लिए भी यह प्रोटोकॉल को फॉलो करना होगा.ऐसे लोगों के साथ संपर्क में आने से बचें. जिन्हें फ्लू है या जिनमें फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं. अगरआप बीमार महसूस करते हैं, या आपके अंदर लक्षण हैं, तो घर पर रहें जब तक कि यह बहुत आवश्यक न हो. भीड़भाड़ वाली जगह पर हों, तो अपने मुंह और नाक को मास्क से ढक लें. अपने हाथों को बार-बार साफ करें. गंदे हाथों से अपनी आंखों, मुंह और नाक को छूने से बचें.
Also Read: बरेली में बारिश ने ली किसान की जान, खेत से पानी निकालने के दौरान कुएं में गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
यह भी एक एक छूत की बीमारी है. इसलिए H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस एक संक्रमित व्यक्ति की खांसी या छींक से बूंदों के माध्यम से और एक व्यक्ति के हाथों के संपर्क में आने वाली बूंदों के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, और जब बाहर हों तो मास्क लगाएं.अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं. ऐसे मामलों में जहां आप अपने हाथ धो नहीं धो पा रहे हैं.वहां हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद बरेली