15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Budget 2023: 1600 ई-बसें, 29 फ्लाईओवर, 78800 करोड़ के दिल्ली बजट में किये गये ये बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट पेश किए जाने के दिन दिल्लीवासी मनीष सिसोदिया को बहुत याद कर रहे हैं और पूर्व मंत्री द्वारा शुरू किए गए काम को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा.

Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था. केंद्र के साथ विवाद के बीच बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह है. बजट पेश करते हुए गहलोत ने कई बड़ी घोषणाएं की.

दिल्ली बजट की खास बातें

1. दिल्ली में बनाये जा रहे 29 नये फ्लाईओवर. नये फ्लाईओवर्स के लिए 722 करोड़ का प्रस्ताव.

2. 2023 के अंत 1600 ई-बसें लाईं जाएंगी.

3. शहर से कचरे के तीन पहाड़ हटाने में दिल्ली नगर निगम की हरसंभव मदद की जाएगी.

4. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए.

5. दिल्ली सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाशत न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की.

6. सड़क नेटवर्क के 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण

7. 2015-23 के बीच दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दोगुना हो गया.

8. आज बसों की संख्या बढ़कर 7,379 हो गई है, जो सर्वाधिक है.

9. सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी की सफाई के लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी.

10. दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का विद्युतीकरण.

11. दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो रेल निगम के सहयोग से अनूठे प्रकार के तीन डबल-डेकर फ्लाइओवर बनाएगी.

12. वित्त मंत्री गहलोत ने लोक निर्माण विभाग के 1,400 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क की मरम्मत करने, 26 नये फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की घोषणा की.

13. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बस योजना की घोषणा की और कहा कि 2023-24 में 100-ई बस और अगले दो साल में 2,180 बस शुरू की जाएंगी.

केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट पेश किए जाने के दिन दिल्लीवासी मनीष सिसोदिया को बहुत याद कर रहे हैं और पूर्व मंत्री द्वारा शुरू किए गए काम को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा. गौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. इसके बाद प्रतर्वन निदेशालय ने नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया. वह अभी जेल में हैं.

Also Read: पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, पुलिस कार्रवाई पर भड़की AAP, जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेंगे केजरीवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें