प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर और भारत के 6G टेस्टबेड प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, आज भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ मोस्ट कनेक्टेड डेमोक्रेसी ऑफ द वर्ल्ड है. भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक UPI आधारित डिजिटल पेमेंट होते हैं. आज भारत में हर दिन 7 करोड़ ई-ऑथेनटिफिकेशन होते हैं. उन्होंने कहा, यह डिजिटल रूप से लाभकारी साबित होगा और इसके माध्यम से इंनोवेशन के नए अवसर बनेंगे.
120 दिन में 125 से ज्यादा शहरों में G5 पहुंचा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 120 दिन में 125 से ज्यादा शहरों में G5 पहुंचा है. उन्होंने कहा, भारत डिजिटल क्रांति में आगे बढ़ रहा है. देश के 350 जिलों में 5 जी सुविधा पहुंची है.
डिजिटल पावर देश के कोने-कोने में पहुंच रही है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया से दूसरे क्षेत्रों को भी फायदा हो रहा है. डिजिटल पावर देश के कोने-कोने में पहुंच रही है. इंटरनेट उपयोगकर्ता 2014 में 25 करोड़ थे जो अब बढ़कर 85 करोड़ हो गए. शहरी उपयोगर्ताओं की तुलना में ग्रामीण उपयोगकर्ताओं की संख्या ज्यादा. पीएम मोदी ने कहा, भारत में ब्रॉड बैंड यूजर्स 80 करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने कहा, भारत में डिजिटल लेन-देन में तेजी आयी. जनधन, आधार, मोबाइल कनेक्टिविटी अध्ययन का विषय है.
Also Read: नरेंद्र मोदी हैं Nobel Shanti पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदार, विदेशी स्कॉलर ने जताई उम्मीद
भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान किए जाते हैं
प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में हर महीने 800 करोड़ से अधिक यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान किए जाते हैं. प्रतिदिन 7 करोड़ से अधिक ई-प्रमाणीकरण होता है. Direct Benefit Transfer के माध्यम से नागरिकों के बैंक खातों में सीधे 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक स्थानांतरित किए गए.