26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं Virat Kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि धोनी विकेटों के बीच दौड़ने वाले सबसे तेज खिलाड़ी नहीं हैं. उनके मुताबिक उन्होंने अपने करियर में धोनी से भी तेज क्रिकेटर के साथ खेला है.

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 8

Virat Kohli on MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. धोनी अपनी बेहतरीन कप्तानी और विकेटकीपींग के साथ-साथ विकेटों के बीच अपनी रनिंग स्पिड के लिए भी जाने जाते हैं.

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 9

धोनी ने कई बार अपनी रनिंग से दुनिया को चौंकाया है और ऐसा माना जाता है कि इस दिग्गज से तेज कोई और क्रिकेटर नहीं दौड़ सकता है. लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो धोनी से तेज दौड़ता है.

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 10

दरअसल, विराट कोहली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के साथ यूट्यूब पर खास बातचीत की. ‘द क्विक सिंगल्स’ शो पर जब कोहली से उनके करियर में सबसे तेज दौड़ने वाले क्रिकेटर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एबी डिविलियर्स का नाम लिया.

Also Read: Watch: खुद से उठ गया था Virat Kohli का ‘भरोसा’, इसलिए छोड़ दी थी RCB की कप्तानी
Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 11

उन्होंने कहा, ‘मुझसे पहले भी यह सवाल पूछा गया है. मैंने अब तक जितने भी खिलाड़ियों के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगाई है, उनमें एबी सबसे तेज हैं. उनके अलावा एकमात्र व्यक्ति जिसके साथ विकेटों के बीच मेरा इतना समन्वय और समझ है, वह एमएस (धोनी) हैं. मैं स्पीड के बारे में नहीं जानता, लेकिन एबी और एमएस, इन दोनों को मुझे कॉल करने की भी आवश्यकता नहीं होगी.

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 12

वहीं, जब यही सवाल एबी डिविलियर्स से पूछा गया, तो उन्होंने हमवतन फाफ डुप्लेसिस को बेस्ट बताया. डिविलियर्स ने कहा, ‘मेरा भी विवादास्पद है. हालांकि, डुप्लेसिस मेरे लिए विकेटों के बीच सबसे तेज साथी रहे हैं. लेकिन फाफ ने मुझे अपने करियर में कम से कम सात बार रन आउट कराया है. हमारे बीच कुछ गलतफहमियां हैं.’

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 13

गौरतलब है कि चैट के दौरान कोहली से विकेटों के बीच दौड़ने वाले ‘सबसे खराब रनर’ के बारे में भी पूछा गया. जिसके जवाब में कोहली ने चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया. कोहली ने पुजारा के बारे में कहा- ‘यह 2018 में सेंचुरियन टेस्ट मैच का पल था. पुजारा दोनों पारियों में रन आउट हो गए थे. जब पुजारा सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए थे तो मैंने कहा था ‘इट्स ओके’, ऐसी चीजें क्रिकेट में होती हैं.’

Undefined
Ms dhoni नहीं, इस खिलाड़ी को विकेटों के बीच सबसे तेज मानते हैं virat kohli, पुजारा को बताया सबसे खराब 14

‘दूसरी पारी में पुजारा ने शॉट खेला और तीसरे रन के लिए पार्थिव पटेल को बुलाया. पुजारा खुद डेंजर एंड की ओर भाग रहे थे और वह फिर से रन आउट हो गए और वो भी बड़े अंतर से. स्क्रीन पर जब रिप्ले दिखाया गया तो स्क्रीन में पुजारा दूर-दूर तक नहीं दिख रहे थे, बस क्विंटन डिकॉक बेल्स हटाते हुए नजर आ रहे थे. मैंने सोचा कि आप पहले पारी में रन आउट हुए हो और दूसरी पारी में आप इतनी हिम्मत कैसे दिखा सकते हैं. मैं हैरान रह गया था. पुजारा का रन लेने का कॉल मेरे लिए अब तक का सबसे बुरा कॉल था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें