11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में हाजी जहीर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड दूसरे दिन भी जारी, जांच में विभाग के 150 कर्मी शामिल

अलीगढ़ के प्रमुख मीट उद्योगपति हाजी जहीर की फैक्ट्री और आवास पर इनकम टैक्स टीम की छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है. सूत्रों की माने तो हाल ही में हाजी जहीर ने रियल स्टेट व मेटल सेक्टर का भी कारोबार शुरू किया था, और दुबई में प्रॉपर्टी भी खरीदी गयी थी.

अलीगढ़ . पश्चिमी यूपी के बड़े मीट एक्सपोर्टर हाजी जहीर के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच जारी है. गुड़गांव से आई आयकर विभाग की टीम के सदस्य हाजी जहीर खान के चार ठिकानों पर जांच कर रही है. इसमें तीन मीट फैक्ट्रियों के साथ ही देहली गेट स्थित आवास पर भी तफ्तीश की जा रही है. जांच टीम में करीब 150 से अधिक अधिकारी शामिल है. बताया जा रहा है कि अगले दो दिन तक जांच जारी रहने की संभावना है. आयकर विभाग को बड़ी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं. हालांकि स्थानीय स्तर पर आयकर अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है. इस मामले में अलीगढ़ की आयकर उपनिदेशक आशिमा महाजन ने बताया कि गुड़गांव की टीम ने हाजी जहीर के आवास और मीट फैक्ट्री पर जांच कर रही है और इस संबंध में कोई भी जानकारी स्थानीय अफसरों से साझा नहीं की गई है.

दुबई में मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्रॉपर्टी खरीदने का भी है मामला

आयकर विभाग की टीम हाजी जहीर की अलदुआ मीट फैक्ट्री, अलहम्द और एमके मीट फैक्ट्री के साथ ही देहली गेट स्थित सराय मियां आवास पर मंगलवार सुबह 8:00 बजे छापेमारी की गई थी. गुड़गांव के अपर आयकर निदेशक अमन प्रीत सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान एकाउंट सेक्शन से लेकर HR सेक्शन में काम करने वालों के मोबाइल जमा कराए गए हैं. तीनों फैक्ट्रियों के गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया. वहीं आयकर अधिकारी दस्तावेजों की जांच करते रहे. इसमें मीट प्लांट में तैयार होने वाले उत्पाद, पशुओं की खरीद, मीट की बिक्री, मीट निर्यात से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिये हैं. वहीं पिछले तीन सालों में दाखिल किए गए रिटर्न और एडवांस टैक्स संबंधी दस्तावेजों को भी आयकर टीम ने खंगाला है. खबर यह भी है कि दुबई में अवैध तरीके से मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए प्रॉपर्टी खरीदने का भी मामला सामने आया है.

Also Read: सूर्य रथ और घोड़ों से सजेगा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट, प्रयागराज के कारीगर ऊधम सिंह की दिखेगी कारीगरी
मीट फैक्ट्री के साथ रियल स्टेट व मेटल सेक्टर का भी है कारोबार

सूत्रों की माने तो मीट एक्सपोर्टर हाजी जहीर कि देश के अन्य राज्यों में पत्नी, बेटे और रिश्तेदारों के नाम से भी कंपनियां संचालित है. वहीं देश की एक बड़ी रियल स्टेट कंपनी में निवेश भी किया है. दूसरे सेक्टर में बढ़ते निवेश और रिटर्न दाखिल करने की स्थिति में सुधार नहीं होने पर आईटी टीम पिछले चार महीने से निगाह रखे हुए थी. हाजी जहीर का कारपोरेट ऑफिस दिल्ली के जसोला में है. वहां पर भी इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि रियल स्टेट के साथ ही मेटल सेक्टर में भी हाजी जहीर ने कारोबार शुरू किया है.

कार्रवाई जारी

हाजी जहीर ने मीट कारोबार से शुरुआत करने के बाद अन्य कारोबार में भी दायरा बढ़ाया है, लेकिन गड़बड़ियों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है. हाजी जहीर की मीट फैक्ट्री को एपीडा की ओर से कटान का लाइसेंस मिला है. अल दुआ मीट फैक्ट्री में रोजाना पशुओं की कटान क्षमता दो हज़ार है. उदला में संचालित अल हम्द मीट फैक्ट्री में कटान की क्षमता पांच सौ पशुओं की है. बताया जा रहा है कि पशुओं की कटान में गड़बड़ी की जाती है.

इनपुट – आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें