पटना. बहुत टेंशन में हूं इसलिए मरने जा रहा हूं, इंटर में बेहतर नंबर नहीं आने पर शेखपुरा के एक छात्र ने मंगलवार की रात सुसाइड कर लिया. छात्र की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर गांव निवासी गोपाल सिंह के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है. वह न्यू प्रोफेसर कॉलोनी में आरडी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर जनार्दन सिंह के यहां रहता था.
मंगलवार को इंटर रिजल्ट में सेकंड डिवीज़न आने के बाद राहुल कुमार ने जहर खा लिया. उसके जहर खाने की सूचना मिलने के बाद पड़ोसियों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. राहुल को इंटर की परीक्षा में 226 अंक मिले थे. शेखपुरा नगर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.
बुधवार को पुलिस ने राहुल के कमरे की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. आत्महत्या से पहले लिखे गये इस पत्र में उसने लिखा कि मैं अपने पूरे होश में आत्महत्या कर रहा हूं. 21 वर्षीय राहुल कुमार ने अपनी आत्महत्या की वजह बताते हुए लिखा है कि इन्टर की परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए चंदन दा से 40 हजार में सेटिंग हुई थी. मैंने उनको 27 हजार रुपए दे भी दिये, लेकिन नंबर अच्छे नहीं आये. वो 12 हजार और मांग रहे थे. चंदन दा ने मुझे धोखा दिया है. इसलिए आत्महत्या कर रहा हूँ. मेरी मौत के लिए वही जिम्मेदार हैं.
सुसाइड नोट में राहुल कुमार अपने परिजनों से माफी मांगी है. उसने लिखा है कि वो परीक्षा में आत्महत्या करने जा रहा है. उनसे आगे लिखा है- बहन मुझे माफ कर देना. अगले जन्म में तेरी जैसी बहन मांगूगा. बहन, मम्मी-पापा और खुद को संभालना. बहुत टेंशन में हूं. इसलिए मरने जा रहा हूं. सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मैं अच्छा नंबर नहीं ला पाया, मां-पापा मुझे माफ कर देना.