14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर फिर काटा बवाल, बोतलें फेंकी, झंडे लहराते हुए लगाए नारे

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने झंडे लहराते हुए बुधवार को एक सुनियोजित प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अवरोधक लगे होने के बीच प्रदर्शनकारियों ने कुछ वस्तुएं फेंकी और नारे लगाए.

Khalistan Supporters Protest: लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने जमकर बवाल काटा है. भारतीय उच्चायोग के बाहर लगभग 2000 प्रदर्शनकारी खालिस्तान के झंडे लहराते हुए बुधवार को एक सुनियोजित प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं अवरोधक लगे होने के बीच प्रदर्शनकारियों ने कुछ वस्तुएं फेंकी और नारे लगाए.

भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

भारतीय उच्चायोग ने अपने भवन की छत पर एक अतिरिक्त तिरंगा फहरा कर प्रदर्शनकारियों को जवाब दिया, जिससे प्रदर्शनकारी और भड़क गए और पुलिस अधिकारियों तथा मीडियाकर्मियों पर कुछ वस्तुएं और पानी की बोतलें फेंकने लगे. इस पर स्कॉटलैंड यार्ड ने भारतीय उच्चायोग के बाहर नाकेबंदी बढ़ा दी और कई अतिरिक्त अधिकारियों को तुरंत वहां तैनात किया, जिसमें से कई घोड़े पर सवार थे.

खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे

बुधवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों से पगड़ीधारी पुरुषों और कुछ महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी बस में लाए गए थे और उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी भाषण देने और कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब पुलिस पर निशाना साधने के लिए माइक का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे बैनर

इंडिया हाउस के बाहर रविवार के हिंसक प्रदर्शन से पहले से ही फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशंस (एफएसओ) और सिख यूथ जत्थेबंदिया जैसे समूहों द्वारा तथाकथित राष्ट्रीय प्रदर्शन के आह्वान वाले बैनर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं. भारत सरकार ने अपने राजनयिक मिशन के बाहर सुरक्षा के इंतजाम में कमी को लेकर कड़ा विरोध जताया था. प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थक झंडे लहराए गए थे और मिशन की खिड़कियां तोड़ दी गई थीं तथा तिरंगे को उतारने की कोशिश की गई थी.

अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर

भारतीय उच्चायोग के बाहर इस प्रदर्शन को भारत के अमृतपाल सिंह की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. बताते चलें कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 150 से अधिक समर्थकों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि, अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है. बता दें कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. इसके अलावा, उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें