Indian Railways News : ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. वह यह है कि भारतीय रेलवे की ट्रेनों में भी इकोनॉमी क्लास निर्धारित कर दी गई है. इसमें वातानुकूलित 3-टायर (एसी-3 टायर) को इकोनॉमी क्लास बनाया है. खबर यह है कि रेलवे ने इकोनॉमी क्लास (3ई) में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किराए को बहाल करने का आदेश दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के नवंबर महीने में इसके किराए को 3-टायर के साथ मिलाते हुए वापस ले लिया गया था. भारतीय रेलवे के आदेशानुसार, इकोनॉमी क्लास का किराया बहाल होने के बावजूद ट्रेनों की सवारियों को चादर मिलती रहेगी.
सर्कुलर वापस
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रेलवे की ओर से इस आदेश के साथ पहले के एक सर्कुलर को वापस ले लिया गया है, जिसमें एसी-3 टीयर इकोनॉमी क्लास के टिकट के लिए किराये को एसी 3-टीयर टिकट के किराये के समान कर दिया गया था. पहले किराया समान करने की वजह चादर की कीमत बताई गई थी.
Also Read: रेलवे का सफर अब होगा सुरक्षित, ट्रैक में खराबी आने पर GPS देगा जानकारी, तुरंत पहुंचेगी टीम
अतिरिक्त पैसे होंगे वापस
भारतीय रेलवे के आदेश के अनुसार, जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें पहले बुक की जा चुकीं टिकट के लिए अतिरिक्त राशि वापस की जाएगी. भारतीय रेलवे ने सितंबर 2021 में 3 इकोनॉमी क्लास शुरू करते हुए ऐलान किया था कि इन नये डिब्बों में किराया सामान्य एसी-3 कोच से 6-8 फीसदी कम होगा. इसे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ और सबसे सस्ती एसी यात्रा सेवा करार दिया गया था.