Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. सूबे के सुकमा के कोट्टालेंद्र थाना क्षेत्र के कोंटा थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 4-5 घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने दी है.
Chhattisgarh | Encounter breaks out in the forests under Konta PS area in Kottalendra, Sukma. A total of 5 Naxals have been arrested and 4-5 have been injured: Sukma SP Sunil Sharma
— ANI (@ANI) March 23, 2023
इससे पहले 21 मार्च को मुठभेड़ की खबर छत्तीसगढ़ से आयी थी. सूबे के बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया था कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी है. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में 12 बोर की राइफल बरामद की गयी.
छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं. सुरक्षाबल या पुलिस जब भी नक्सलियों को पकड़ने जाती है, तो ये नक्सली उन पर हमला कर देते हैं. गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट और लोकसभा में दिए जवाब के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में यानी 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए. इन हमलों में हमने 489 जवान खो दिए.