14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ : सुकमा में मुठभेड़, 5 नक्सली गिरफ्तार, 5 घायल

Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार चार से पांच नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए हैं.

Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है. सूबे के सुकमा के कोट्टालेंद्र थाना क्षेत्र के कोंटा थाना क्षेत्र के जंगलों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और 4-5 घायल हुए हैं. इस बात की जानकारी सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने दी है.


बीजापुर मुठभेड़

इससे पहले 21 मार्च को मुठभेड़ की खबर छत्तीसगढ़ से आयी थी. सूबे के बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया था कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. बीजापुर में जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी है. मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में 12 बोर की राइफल बरामद की गयी.

छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित

छत्तीसगढ़ में 8 जिले नक्सल प्रभावित हैं. इनमें बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, राजनंदगांव और कोंडागांव शामिल हैं. सुरक्षाबल या पुलिस जब भी नक्सलियों को पकड़ने जाती है, तो ये नक्सली उन पर हमला कर देते हैं. गृह मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट और लोकसभा में दिए जवाब के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 10 साल में यानी 2011 से लेकर 2020 तक छत्तीसगढ़ में 3 हजार 722 नक्सली हमले हुए. इन हमलों में हमने 489 जवान खो दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें