15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली से जयपुर की पहली उड़ान का होगा सेलीब्रेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को लिए बनाया ये प्लान

सिटी ऑफ झुमका के लोग अब पिंक सिटी के लिये हवाई यात्रा कर सकेंगे. 26 मार्च से शुरू हो रही इस उड़ान को यादगार बनाने के लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है.

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली से जयपुर की फ्लाइट 26 मार्च से शुरू हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस शुरुआत को यादगार बनाने की तैयारी कर ली है. जयपुर के लिए उड़ान से पहले बरेली एयरपोर्ट पर केक काटा जाएगा.यह केक एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसर काटेंगे लेकिन केक का स्वाद पहली फ्लाइट से सफर करने वाले पैसेंजर लेंगे.बरेली-जयपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू की है. इस 78 सीटर एटीआर में बुकिंग फुल भी हो गई है. दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु की फ्लाइट पहले से ही संचालित हैं.

बरेली से 2019 में दिल्ली के लिए उड़ी थी पहली फ्लाइट

फ्लाइट से सफर करने वाले पैसेंजर का सफर यादगार रहे इसके लिए उनको गिफ्ट भी देने की तैयारी चल रही है. देश में झुमका सिटी के नाम से प्रसिद्ध बरेली से वर्ष 2019 से दिल्ली की फ्लाइट शुरू हुई थी.इसके बाद मुंबई, और बेंगलुरु की शुरू की गई.यहां से तीनों ही जगह का ट्रैफिक काफी है.अब जयपुर की शुरू की गई है.गुलाबी शहर (जयपुर) की फ्लाइट के शुरू होने से जरी कारोबारी, आला हजरत दरगाह पर आने वाले, और राजस्थान की अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर जाने वाले अकीदतमंदों के साथ ही आम कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी. बरेली से बड़ी संख्या में राजस्थान के कोटा,और जयपुर का स्टूडेंट भी सफर करते हैं.

80 मिनट में पहुंंचेंगे जयपुर , 4 दिन की होगी उड़ान

बरेली से जयपुर का सफर ट्रेन से 12 से घंटे अधिक का है, तो वहीं बस से 16 घंटे, और कार से 9 घंटे लगते हैं.मगर, फ्लाइट से सिर्फ 80 मिनट में बरेली-जयपुर का सफर पूरा होगा. बरेली- जयपुर के बीच सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट उड़ान भरेगी.इसके लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार के दिन निर्धारित किए गए हैं.जयपुर एयरपोर्ट से सुबह 9:50 बजे फ्लाइट बरेली के लिए उड़ान भरेगी.यह बरेली एयरपोर्ट पर सुबह 11:10 बजे लैंड करेगी.यहां 30 मिनट ठहरने के बाद 11:40 बजे बरेली से जयपुर के लिए उड़ान भरेगा. यह फ्लाइट 12:50 पर जयपुर पहुंचेगी.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें