12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद बेटे को मार कर तालाब में फेंका शव, फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थाने, जानें कैसे खुला राज

बिहार के गोपालगंज में एक मां-बाप ने अपने बेटे को को ऐसी सजा दी कि उसकी मौत हो गयी. अपराध को छुपाने के लिए मां-बाप ने पहले तो गांववालों को झूठी कहानी बतायी फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गये. मामला थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव का है.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में एक मां-बाप ने अपने बेटे को को ऐसी सजा दी कि उसकी मौत हो गयी. अपराध को छुपाने के लिए मां-बाप ने पहले तो गांववालों को झूठी कहानी बतायी फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गये. मामला थावे थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव का है. शव बरामदगी के बाद पुलिस पूछताछ में मां ने स्वीकार किया कि कि मेरा बेटा शैतानी करता था. आसपास के बच्चों के साथ मारपीट करता था, मैंने समझाने के लिए उसकी पिटाई कर दी. उसी दौरान उसके पिता शराब के नशे में कही से आ गए. फिर उन्होंने भी उसे मारा और डराने के लिए उसके गले में रस्सी लपेट दी. रस्सी का फंदा ज्यादा ही जोर से खिंच गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

डराने के लिए गले में डाला था फंदा

बताया जाता है कि मृतक शिवम (12 वर्ष ) एकडेरवा गांव निवासी शंभू सिंह और छोटी देवी का पुत्र था. बच्चा शिवम थोड़ा शरारती था. आसपास के बच्चों से झगड़ा करते रहता था. बच्चों के बीच झगड़े को लेकर 19 मार्च की रात पहले मां ने उसकी पिटाई कर दी. फिर शराब के नशे में घर लौटे पिता ने भी उसे मारा. इसी दौरान उसे डराने के लिए गले में रस्सी का फंदा डाल दिया. धक्का-मुक्की में फंदे की रस्सी ज्यादा खिंच जाने के कारण शिवम की मौत हो गयी. बेटे की हत्या के बाद अपराध को छुपाने के लिए उसके शव को पोखर में फेंक दिया गया और अनजान बनते हुए मां-बाप बेटे की तलाश करने लगे. 20 मार्च को पुलिस स्टेशन में शिवम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी.

मां ने सुनायी पूरी कहानी

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो 21 मार्च को शिवम कुमार का शव सुबह एकडेरवा गांव में छठी माई घाट के बगल में स्थित तालाब के किनारे मिला. शव कीचड़ से सना था और गले पर रस्सी के निशान थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शव को देखते ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गले के दोनों तरफ गहरा जख्म है. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की. जांच के दौरान ही उसके माता-पिता पर शक हुआ और दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान मां-बाप ने हत्या का खुलासा किया. मां ने स्वीकार कि बेटे हत्या की पिता के हाथों ही हुई है.

पिता ने कही ये बात

पिता ने भी गैरइरादतन हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया. पिता ने कहा कि उसे समझाने के लिए पिटाई और डराने के लिए फंदा दिया था, लेकिन उसे मारना नहीं चाहता था. बेटे की मौत होने के बाद हम लोग काफी डर गये थे कि कहीं फंस ना जाए, इसलिए शव को पोखर में फेंक दिया और गाँव वालों को कह दिया कि बेटा खो गया है. स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में प्रयोग की गयी रस्सी, जिससे मृतक शिवम का गला घोटा गया था, उस रस्सी को इनके घर से बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें