19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स कॉलेज के पूर्व रेक्टर डॉ फादर विनोद बिलुंग का निधन, सुबह साढ़े 10 बजे किया जाएगा अंतिम संस्कार

फादर विनोद बिलुंग कॉलेज के बर्सर, रजिस्ट्रार व आइकफ के राजकीय सलाहकार जैसे पदों पर योगदान दिया. जुलाई 2022 को वह सेवानिवृत्त हुए थे. प्राचार्य डॉ फादर नोबोर ने कहा कि उनके निधन से समाज व कॉलेज प्रशासन को भारी क्षति हुई है

संत जेवियर्स कॉलेज रांची के गणित विभाग के पूर्व प्राध्यापक व पूर्व रेक्टर डॉ फादर विनोद कुमार बिलुंग (66) का बुधवार निधन हो गया. ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान निधन हो गया. फादर विनोद ने यीशु समाज के लिए वर्ष 1977 से लेकर अब तक अपनी सेवा दी. कॉलेज से वे वर्ष 1993 से जुड़े हुए थे.

इस दौरान उन्होंने कॉलेज के बर्सर, रजिस्ट्रार व आइकफ के राजकीय सलाहकार जैसे पदों पर योगदान दिया. जुलाई 2022 को वह सेवानिवृत्त हुए थे. प्राचार्य डॉ फादर नोबोर ने कहा कि उनके निधन से समाज व कॉलेज प्रशासन को भारी क्षति हुई है. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को 24 मार्च को कॉलेज प्रांगण में रखा जायेगा. अंतिम संस्कार कांटाटोली कब्रगाह में सुबह साढ़े 10 बजे किया जायेगा. इनके निधन पर फादर रेमंड केरकेट्टा एसजे, डॉ वीपी शरण आदि ने शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें