16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: मुजफ्फरपुर की बेटी बनी साइंस टॉपर, पिता बेचते हैं दुध, ऐसे मिली सफलता

Success Story: बिहार के 12वीं के परीक्षा परिणा की घोषणा हो चुकी है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं मुजफ्फरपुर में भी जिले की बेटी साइंस टॉपर बनी है. जिले की बेटी सानिया ने सफलता हासिल की है. इन्होंने ना सिर्फ अपना बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है.

Success Story: बिहार के 12वीं के परीक्षा परिणा की घोषणा हो चुकी है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. वहीं मुजफ्फरपुर में भी जिले की बेटी साइंस टॉपर बनी है. जिले की बेटी सानिया ने सफलता हासिल की है. इन्होंने ना सिर्फ अपना बल्कि जिले का भी मान बढ़ाया है. सानिया के पिता दुध बेचने का काम करते हैं. लेकिन सफलता किसी संसाधन का मोहताज नहीं होती है. गांव में रहकर भी छात्र सफलता की सीढ़ी को चढ़ सकते है. लेकिन इसके लिए सिर्फ मेहनत करने की जरुरत होती है.

शिक्षकों का सफलता में योगदान

मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड अंतर्गत ईटहा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव की बेटी सानिया ने जिले में टॉप करके जिले का मान बढ़ाया है. साइंस से टॉपर सानिया कुमारी ने 456 अंक हासिल किया है. सानिया के इस सफलता के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है. सानिया के पिता दूध बेचने का काम करते है. वहीं इनकी मां गृहणी है. जिले की टॉपर सानिया ने गांव में ही अपनी पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह अपने घर में मां का हाथ भी बंटाती थी. सानिया ने अपने गांव के एक कोंचिग से पढ़ाई की है. इनका कहना है कि इनके शिक्षकों का इनकी सफलता में बहुत बड़ा योगदान है. इनके शिक्षकों की मदद के बिना स्टेट टॉपर का सफर तय करना आसान नहीं होता.

एग्रीकल्चर की पढ़ाई में रुचि

12वीं की परीक्षा में जिले का मान बढ़ाने के बाद सानिया आगे एग्रीकल्चर की पढ़ाई करना चाहती है. इसके लिए वह किसी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में नामांकन कराना चाहती है. आपको बता दें कि सानिया को खेती में काफी रुची है. दरअसल, इनका परिवार भी खेती और किसानी से जुड़ा है. गौरतलब है कि एग्रीकल्चर के अलावा सानिया को UPSC और BPSC जैसी परीक्षाओं में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें