26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में हो रही है हिंदी फीचर फिल्म ‘मेहिं’ की शूटिंग, ‘तुम बिन’ के प्रियांशु सहित कई कलाकार कर रहे हैं काम

पलामू में एक फूल लेंथ फीचर फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म का नाम मेहिं बताया गया है. फिल्म के निर्देशक दीपक शाह है, जिन्होंने बताया कि यह एक आध्यात्मिक बायोपिक है.

पलामू, सैकत चटर्जी : एक लम्बे समय के बाद पलामू में एक फूल लेंथ फीचर फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म का नाम मेहिं बताया गया है. फिल्म के निर्देशक दीपक शाह है, जिन्होंने बताया कि यह एक आध्यात्मिक बायोपिक है. पिछले लगभग 15 दिनों से पलामू और लातेहार के विभिन्न लोकेशन में फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के विभिन्न किरदारों को करने के लिए मुंबई और झारखंड के कई बड़े स्टार इन दिनों पलामू में कैंप कर कुछ बेतला में रुके है तो कुछ मेदिनीनगर में  निर्देशक के मुताबिक इस पूरी फिल्म को यही फिल्माया जा रहा है. 

निर्देशक दीपक को खूब रास आया पलामू 

फिल्म मेहिं के निर्देशक दीपक कुमार शाह एनएसडी से सम्बन्ध रखते है, नाटक से ही होते हुए ही उन्होंने फिल्म में कदम रखा है. पलामू और लातेहार का इलाका उन्हें खूब रास आया है. उन्होंने कहा की अद्भुत है पलामू. यहां फिल्म शूटिंग की कमाल के लोकेशन है. ऐसी विविधता वाला लोकेशन बहुत कम जगह ही मिलता है. शाह ने कहा कि आगे भी वे पलामू के लोकेशन में अपनी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि पलामू में न सिर्फ अच्छे लोकेशन है बल्कि यहां के कलाकार भी मंझे हुए और अच्छे है. यहां के कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा. लगातार काम होते रहने से पलामू के कलाकार भी एकदिन मुंबई के अच्छे स्टार को टक्कर देने में कामयाब होंगे. शाह ने कहा कि पलामू और लातेहार के आम जनता, प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के लोग काफी सम्मान और सहयोग दिया है, जिस कारण इस फिल्म का निर्माण काफी आसानी से चल रहा है. 

प्रियांशु आने से पहले पलामू को जानते नहीं थे, आये  तो प्यार हो गया 

फिल्म के मुख्य कलाकार प्रियांशु चटर्जी अपनी हिंदी फिल्म तुम बिन से चर्चे में आये थे, फिर उन्होंने भूतनाथ, पिंजर, जुली जैसे दर्जनों हिंदी, बांग्ला व पंजाबी फिल्मो में बतौर स्टार काम किया. प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने बताया की पलामू आने से पहले वो यहां के विषय में जानते नहीं थे पर पलामू आने के बाद उन्हें यहां से प्यार हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि इस जगह में सतयजीत रे जैसे निर्देशक अपनी फिल्म निर्माण के लिए आते हो वो जगह ऐसे भी खास है. उन्होंने कहा कि इस जगह को कुछ सीरियस फिल्म मेकर की जरूरत है जो यहां के अनुकूल फिल्म निर्माण कर सके. 

Undefined
पलामू में हो रही है हिंदी फीचर फिल्म 'मेहिं' की शूटिंग, 'तुम बिन' के प्रियांशु सहित कई कलाकार कर रहे हैं काम 2
चंद्रशेखर आजाद फेम करण शर्मा जब पैदल ही घूम आये मेदिनीनगर  

चंदरशेखर आजाद, ससुराल सिमर का, पवित्र भाग्य, सिर्फ तुम, साबधान इंडिया  जैसे सीरियल के टेलीविजन स्टार करण शर्मा भी इनदिनों फिल्म मेहिं के शूटिंग के सिलसिले में पलामू में है. फिल्म की शूटिंग के साथ – साथ वे पलामू को देखने घूमने का मौका भी हाथ से जाने नहीं देते. एक दिन शूटिंग से ऑफ होने पर करण शर्मा टेम्पू और पैदल ही मेदनीनगर शहर घूमें. उन्होंने बाजार स्थित महावीर मंदिर में माथा भी टेका. प्रभात खबर को उन्होंने बताया की पलामू आकर फिल्म मेहिं में काम करने का उनका बहुत अच्छा अनुभव रहा. दोबारा कभी इधर आने का मौका मिले तो वो जरूर पलामू आयेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे है.

Also Read: रजरप्पा के विक्रांत ने क्षेत्र का नाम किया रोशन, भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट पलामू के है राहुल कुमार शुक्ला 

फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल कुमार शुक्ला पलामू के ही रहने है. पिछले कई वर्षो से वे मुंबई में रहकर अपनी कंपनी फिल्म निर्माण का काम कर रहे हैं. इस फिल्म से पहले उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म उपन्यास की एक हिस्सा की शूटिंग यहीं किया था. फिल्म मेहिं में उन्होंने प्रोडक्शन की जिम्मेवारी सम्हाला है. श्री शुक्ला ने कहा की पलामू में एक पूरी फिल्म की शूटिंग होना बड़ी बात है, जिसमें कि बड़े स्टार भी शामिल हो. इससे यहां इंडस्ट्री डेवलप होने में आसानी होगी. उन्होने कहा कि इस फिल्म में मुंबई के कलाकारों के साथ पलामू के कलाकार भी काम कर रहे है जो इसकी सुखद पहलु है. उन्होंने कहा की इस फिल्म की शूटिंग करने में स्थानीय स्तर पर वन विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरवाडीह, छिपादोहर, गारू, सतबरवा आदि जगह के थाना प्रभारियों का भी सक्रिय सहयोग रहा. इसके अलावा गारू मिशन स्कूल के फादर का भी काफी सहयोग रहा. 

पलामू के कई कलाकार दिखेंगे इस फिल्म में 

पलामू में रंगमंच पर सक्रिय कई कलाकार इस फिल्म में अभिनेता के तौर पर काम किया है. पलामू के रहने वाले मुंबई निवासी युगांत बद्री पांडेय इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.  इस फिल्म में प्रसिद्ध राम, अब्दुल हामिद, उज्जवल सिन्हा, अमर कुमार भांजा, मुकेश विश्वकर्मा, अमित कुमार, कनक लता तिर्की, संजीव कुमार राम, अविनाश तिवारी, डॉ प्रवेश दुबे आदि दिखेंगे. फिल्म का कास्टिंग डायरेक्टर पवन कुमार है जबकि पलामू के यंग स्टार ग्रुप के सुमित कुमार वर्मन ने इस फिल्म के लिए जूनियर आर्टिस्ट उपलब्ध कराने का काम किया है. इसके अलावा भी पलामू के करीब 20 कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आयेंगे. 

डीओपी बादल मणि भी है झारखंड से 

फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बादल मणि भी झारखंड से तलूक रखते है जो इन दिनों मुंबई में रहकर काम कर रहे है. उन्होंने पलामू के खूबसूरत वादियों को बखूबी शट किया है. फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर सुधांशु दुबे है. जिन्होंने भूतनाथ, कल किसने देखा आदि फिल्मों का लेखन भी किया है. फिल्म के लिए पोशाक डिजाइन करने वाली रश्मि कुमारी भी पलामू के सिगसिगी की रहने वाली है जो इन दिनों मुंबई में रखकर काम कर रही है. फिल्म में प्रोडक्शन डिजाइन धीरज कांबले, साउंड जितेन्द्र कुमार पाठक, मेकअप परवेज खान का है, फिल्म के मुख्य सहायक निदेशक अमूल्य कुमार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें