13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, मजदूर की मौत

हजारीबाग में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने एक मजदूर की मौत हो गई. घटना सीसीएल तापिन साउथ परियोजना के पास की है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चरही (हजारीबाग) आनंद सोरेन: हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल तापिन साउथ परियोजना के पास अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर सुरंग बनाकर कोयला निकासी कर रहा था, इसी दौरान चाल धंस गई. घटना में पत्थर के नीचे दबकर शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, 44 नंबर कॉलोनी का रहने वाला 55 वर्षीय सुधीर करमाली कोयला निकालने के लिए तापिन साउथ खदान गया हुआ था. कोयला काटकर निकासी के दौरान उसके उपर एक-दो बड़ा पत्थर का टुकड़ा गिरा, जिससे वह दब गया.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पत्थर हटाकर सुधीर करमाली को किसी तरह बहार निकाला गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. छाती पर पत्थर अधिक देर तक दबे रहने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उसके शव को घर लेकर चले गए.

Also Read: Jharkhand Crime News: चतरा में सीसीएल कर्मी की अपहरण के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सुधीर करमाली मूल रूप से रामगढ़ के कटवा गांव का निवासी था. वह अपने परिवार के साथ कई वर्षों से 44 नंबर कॉलोनी में रहकर मजदूरी का काम कर घर परिवार चलाता था. घटना से आहात मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुधीर करमाली अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए.

अधिकारियों ने कहा- नहीं है कोई जानकारी

घटना के संबंध में चरही थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. वहीं सीसीएल तापिन साउथ के सुरक्षा प्रभारी विकास सिंह ने भी कहा कि उनके पास इस बाबत कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें