13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat For Northeast: इस दिन से नॉर्थईस्ट में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कहां तक आप जा सकेंगे

Vande Bharat For Northeast: जी हां, यह सच है पूर्वोत्तर में जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. हम प्रधानमंत्री के गुवाहाटी दौरे के समय 14 अप्रैल को इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं.

Vande Bharat for Northeast: वंदे भारत एक्सप्रेस मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां एक ओर दिल्ली से अजमेर वाया जयपुर वंदे भारत के जल्द पटरी पर दौड़ने वाली है. वहीं अब खबर आ रही है कि नॉर्थईस्ट को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. यदि ऐसा होता है तो इससे वहां के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली, पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 14 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते हैं.

पूर्वोत्तर में जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जानकारी दी कि जी हां, यह सच है पूर्वोत्तर में जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. हम प्रधानमंत्री के गुवाहाटी दौरे के समय 14 अप्रैल को इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं. असम सरकार आगामी रोंगाली बिहू के अवसर पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन करेगी जिसमें यहां 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के सामने 11,140 नृतक प्रस्तुति देंगे. इसके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाने की उम्मीद है.

वंदे भारत सिक्किम के रंग्पो तक पहुंच जाएगी

अधिकारी के अनुसार, वह राज्य के दौर के समय ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. एनएफआर वर्तमान में केवल पश्चिम बंगाल में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाता है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छह मार्च को कहा था कि दिसंबर 2024 तक वंदे भारत सिक्किम के रंग्पो तक पहुंच जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस की अधिकतम वाणिज्यिक परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके परीक्षण के दौरान गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है. भारत में अधिकतर रेल की पटरियों पर तेज रफ्तार ट्रेन नहीं चल सकती इसलिए ट्रेन को अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाता है.

Also Read: Vande Bharat Train New Delhi to Jaipur: दिल्ली से इस शहर तक चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग

एनएफआर के एक अधिकारी ने बताया नई गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें