9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanya Utthan Yojana: BA पास छात्राओं के खाते में आया 25 हजार, देखें लिस्ट कहीं छूट तो नहीं गया आपका नाम…

kanya utthan yojana पुराने पोर्टल पर जिन छात्राओं ने आवेदन किया है, उनका वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जिलेवार रोस्टर बनाकर विश्वविद्यालय स्तर पर वेरिफिकेशन कर उन छात्राओं को भी कन्या उत्थान योजना की राशि दी जायेगी.

Kanya Utthan Yojana बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण करने वाली 1007 छात्राओं के खाते में शुक्रवार को कन्या उत्थान योजना (Kanya Utthan Yojana) के 25-25 हजार रुपये आ गये. इन छात्राओं के खाते में दो करोड़ 51 लाख 75 हजार रुपये भेजे गये हैं. इसमें सबसे अधिक पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी की 191 छात्राएं हैं. विश्वविद्यालय के स्तर पर छात्राओं के अंकपत्र का फाइनल वेरिफिकेशन होने के बाद विभाग की ओर से राशि ट्रांसफर की गयी है.

डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह पुराने पोर्टल पर जिन छात्राओं ने आवेदन किया है, उनका विश्वविद्यालय के स्तर से वेरिफिकेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जिलेवार रोस्टर बनाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा है. जल्द ही शेष छात्राओं को भी कन्या उत्थान योजना की राशि मिल जायेगी.

कॉलेज- लाभार्थी छात्राएं

एबीएस कॉलेज- 52

अवध बिहारी सिंह कॉलेज लालगंज वैशाली-31

बीएमडी कॉलेज दयालपुर वैशाली-05

सीएन कॉलेज साहेबगंज-15

डीसी कॉलेज हाजीपुर-21

डाॅ आरएमएलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर-01

डॉ एसकेएस विमेंस कॉलेज मोतिहारी-05

जेबीएसडी कॉलेज बकुची-02

जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन-42

जेएस कॉलेज चंदौली-01

जमुनीलाल कॉलेज हाजीपुर-27

जेएलएनएम कॉलेज नवाही सुरसंड सीतामढ़ी-63

जीवछ कॉलेज मोतीपुर-02

केसीटीसी कॉलेज रक्सौल-13

एलएन कॉलेज भगवानपुर-13

एलएनडी कॉलेज मोतीपुर-12

एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर-02

एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर-02

एमएस कॉलेज मोतिहारी-16

एमडीडीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर-13

एमजेके कॉलेज बेतिया-99

एमपीएस साइंस कॉलेज मुजफ्फरपुर-02

एमएसकेबी कॉलेज मुजफ्फरपुर-23

एमएसएम समता कॉलेज जंदाहा-01

एमएसएसजी कॉलेज अरेराज-22

महेश्वर नाथ महामाया महिला कॉलेज बेतिया-121

नीतीश्वर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर-03

पंडित उगम पांडेय कॉलेज मोतिहारी-191

आरबीबीएम कॉलेज मुजफ्फरपुर-09

आरसी कॉलेज सकरा-03

आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर-10

आरएलएसवाइ कॉलेज बेतिया-24

आरएन कॉलेज हाजीपुर-19

आरपीएस कॉलेज चकियाज-03

आरएसएस साइंस कॉलेज सीतामढ़ी-03

आरएसएसएम सीतामढ़ी-07

रामेश्वर सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर-08

एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी-09

एसएनएस कॉलेज मोतिहारी-02

एसआरएपी कॉलेज बड़ाचकिया-63

एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी-08

एसआरपीएस कॉलेज जैंतपुर-04

एसएनएस कॉलेज मुजफ्फरपुर-01

टीपी वर्मा कॉलेज नरकटियागंज-31

वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर-03

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें