Sarhul 2023: रामगढ़ के कुजू के शिबू टोला स्थित सरना स्थल, कुंदरिया में प्रकृति महापर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया है. इस मौके पर राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. वहीं, नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड 31 के चेटर में सरहुल महोत्सव के मौके पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी समेत अन्य लोग शामिल हुए.
प्रकृति है तो हमारा जीवन है : चंपई सोरेन
कुजू के शिबू टोला स्थित सरना स्थल कुंदरिया में सरना समिति ने प्रकृति महापर्व सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जिस तरह हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा खान-पान करते हैं, उसी प्रकार प्रकृति को बचाने के लिए हमलोगों को पर्यावरण की देखभाल जरूरी है. प्रकृति है तो हमारा जीवन है. उन्होंने लोगों को सरहुल की बधाई दी. उन्होंने सरकार से सरना स्थल के समीप धुमकुड़िया भवन, सरना स्थल की चहारदीवारी एवं पेयजल व्यवस्था मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह में इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक देवकीनंदन बेदिया एवं आदिवासी संघर्ष मोर्चा के झारखंड संयोजक जगन्नाथ उरांव शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ भिखारी मुंडा, राजू मुंडा तथा राम कुमार मांझी ने सरना पूजा से किया. अबीर -गुलाल लगा कर एक -दूसरे को सरहुल की बधाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता रामरतन मुंडा ने की. संचालन तालो मांझी ने किया. मौके पर मांडू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष संजय प्रसाद, मुखिया ललिता देवी, राकेश कुमार, जयकुमार ओझा, रोजे करमाली, रेखा देवी, अशोक कुमार, फुलेश्वर साव, जोधन किस्कू, महादेव मांझी, नरेश मुंडा, नीरज मुंडा, रामलाल मरांडी, राम सिंह मांझी, मिहिर चंद मुंडा, प्रदीप करमाली, नरेश मुंडा, बीरबल मुंडा, भूतनाथ सिंह, प्रकाश, सुदेश, अशोक करमाली, फागू, विनोद, सुनील सिंह, सुषमा देवी, प्रकाश मुंडा मौजूद थे.
Also Read: Sarhul 2023: मांदर की थाप पर थिरके गुमला एसपी, शोभायात्रा में हुए शामिलप्रकृति का पर्व है सरहुल : विधायक
24 आर-जी : मंच पर मौजूद विधायक व अन्य.
इधर, नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड 31 के चेटर में सरहुल महोत्सव में रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी, विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद ललिता देवी, वार्ड पार्षद रोशन महतो, मुखिया दोहाकातू कलावती देवी उपस्थित थे. रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि सरहुल जल, जंगल, जमीन और प्रकृति से जुड़ा पर्व है. इसे झारखंड के सभी जगहों पर मांदर के साथ नाचते हुए झारखंडी परिवेश में पर्व को मनाया जाता है. नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है. सरहुल पर्व हमें जल, जंगल की रक्षा का संकल्प की याद दिलाता है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद महतो, डॉ बीएन ओहदार, बासुदेव महतो, किशुन राम मुंडा, राजेश महतो, राजेंद्र महतो, करण कुमार, जयशंकर महतो, डालचंद ओहदार, श्रीधर मुंडा, सुनील कश्यप, मनोज कुमार, नरेश महतो, अजय मौजूद थे.