Uttar Pradesh Bank Holiday 2023: अगर आपको बैंक से लेन देन या अन्य कोई काम है, तो मार्च में ही निपटा लें. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सभी बैंक शाखाओं को 31 मार्च तक बिना किसी छुट्टी के खोलने का आदेश दिया है. जिसके चलते रविवार को भी बैंक में बैंकिंग कार्य होगा. लेकिन वित्तीय वर्ष 2022 के खत्म होने के बाद 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
इससे खाताधारकों को लेन-देन में काफी परेशानी हो सकती है. नए फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 का आगाज एक अप्रैल को बैंक अवकाश होगा. एक अप्रैल को बैंक बंद हैं, तो वहीं 2 अप्रैल को रविवार के कारण छुट्टी होगी. तीन अप्रैल यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन अगले दिन 4 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बैंक की छुट्टी है.
7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 8 अप्रैल को दूसरा शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक लगातार 3 दिन बंद रहेंगे.14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस है. इसलिए बैंक बंद होंगे.16 अप्रैल को रविवार के कारण बैंक की छुट्टी है. 21 अप्रैल को ईद उल फितर और 22 अप्रैल को चौथे शनिवार के कारण, जबकि 23 और 30 अप्रैल को रविवार के चलते बैंक बंद हैं.
अप्रैल का महीना 30 दिन का है. इसमें 2,9,16,23, और 30 अप्रैल का संडे है. जबकि 15 और 22 अप्रैल को शनिवार हैं. इसके साथ 1, 4, 7, 14, 22 को त्योहार एवं अन्य कारणों से बैंक बंद रहेंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है.इसमें साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार के साथ ही अन्य अवकाश भी होते हैं.ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
Also Read: उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए सड़क पर उतरे सरकारी कर्मचारी, भाजपा को लेकर कह दी बड़ी बात
बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि हर राज्य और शहर में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों, या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली