23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: आजम खान परिवार की बढ़ी मुश्किल, आयकर विभाग ने फिर से शुरू की हलफनामे की जांच

आयकर विभाग ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के इनकम हलफनामे की फिर से जांच शुरू कर दी है. आजम खान और उनके बेटे द्वारा विधानसभा चुनाव के समय में दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में गड़बड़ियां मिली हैं.

UP: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आयकर विभाग (IT) ने आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के इनकम हलफनामे की फिर से जांच शुरू कर दी है. दरअसल आजम खान और उनके बेटे द्वारा विधानसभा चुनाव के समय में दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में गड़बड़ियां मिली हैं. साथ ही आजम की पत्नी तंजीन फातिमा के बैंक खातों में भी गड़बड़ियां मिली है. जिसकी जांच शुरू हो गई है. बताया जा रहा है इनके खातों में तमाम संदिग्ध लेन-देन का पता चला है.

इनकम टैक्स ने आजम खान को भेजा तीन नोटिस

बता दें आयकर विभाग ने आयकर हलफनामे में गड़बड़ियां मिलने पर आजम खान और उनकी फैमिली को तीन नोटिस भेजा है. जिसमें फिर से चल-अचल संपत्तियों और बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया जांच में आजम और उनके परिवार की सभी संपत्तियों का पता चला है. जिसका उल्लेख उनके आयकर हलफनामे में नहीं मिला है.

चुनाव आयोग को दी गई जानकारी

इनकम टैक्स ने आजम खान के आयकर हलफनामे में गड़बड़ियां मिलने के बाद से फिर से जांच शुरू कर दी है. विभाग ने जांच में मिली गड़बड़ियों की जानकारी चुनाव आयोग को भी भेज दिया है. बताते चलें कि आयकर विभाग तीन साल से आजम खान और उनके परिजनों के साथ जौहर ट्रस्ट की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

Also Read: Uttar Pradesh: आजम खान के धुर विरोधी IAS अफसर आंजनेय सिंह यूपी कैडर में बरकरार, एक साल का और मिला सेवा विस्तार

अब्दुल्ला का नाम रामपुर मतदाता सूची से हटा

अब्दुल्ला का नाम रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान सूची से हटा दिया गया है. अब अब्दुल्ला आजम वोट नहीं दे सकेंगे. बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसी के साथ अब्दुल्ला खान अब चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे. सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें