16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka Elections से पहले BJP का बड़ा दांव, अल्पसंख्यक कोटे में किया उलटफेर, इस कम्युनिटी को दिया फायदा

Karnataka Assembly Election: स्टेट कैबिनेट के फैसले से कर्नाटक में अल्पसंख्यकों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण अब समान रूप से बांटा जाएगा और राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत (Lingayats and Vokkaligas) समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा.

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से फील्डिंग बिठाना शुरू कर दिया है. जहां कांग्रेस ने कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. वहीं राज्य सरकार ने ‘धार्मिक अल्पसंख्यकों’ के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण समाप्त करने और इसे राज्य के दो प्रमुख समुदायों के मौजूदा आरक्षण में जोड़ने का ऐलान किया है. इस कदम से बीजेपी को चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद है.

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के तहत लाने का फैसला

स्टेट कैबिनेट के फैसले से कर्नाटक में अल्पसंख्यकों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण अब समान रूप से बांटा जाएगा और राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत (Lingayats and Vokkaligas) समुदाय के मौजूदा आरक्षण में जोड़ा जाएगा. वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के लिए पिछले साल बेलगावी विधानसभा सत्र के दौरान 2C और 2D की दो नई आरक्षण श्रेणियां बनाई गई थीं. मंत्रिमंडल ने धार्मिक अल्पसंख्यकों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के तहत लाने का फैसला किया. यह फैसला विधानसभा चुनाव से पहले आया है.

Also Read: 22 सितम्बर तक होगा वायनाड उपचुनाव ? राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद सुगबुगाहट तेज
4 प्रतिशत आरक्षण बढ़कर 6 प्रतिशत

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि धार्मिक अल्पसंख्यकों का आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा और बिना किसी शर्त के बदलाव के ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 10 प्रतिशत पूल के तहत लाया गया. बोम्मई ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए चार फीसदी आरक्षण को 2C और 2D के बीच दो हिस्सों में बांटा जाएगा. वोक्कालिगा और अन्य के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बढ़कर 6 प्रतिशत हो जाएगा जबकि वीरशैव पंचमसाली और अन्य (लिंगायत), जिन्हें 5 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था, उन्हें अब 7 प्रतिशत मिलेगा.

सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया

उधर, कांग्रेस की 124 उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डी के शिवकुमार अपने कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर को कोरातागेरे (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री के एच मुनियप्पा और प्रियांक खरगे क्रमशः देवनहल्ली और चितापुर (एससी) से चुनाव लड़ेंगे. प्रियांक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे हैं. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 17 मार्च को दिल्ली में एक बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी दी. समिति की अध्यक्षता कांग्रेस प्रमुख खरगे ने की. बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे.

Also Read: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के खिलाफ SC में याचिका दाखिल, प्रावधान खत्म करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें