Bihar: डिजिटल युग में युवक और बच्चे घरों के बाहर निकल कर खेलने के बजाये कमरे में ऑनलाइन गेम पर ज्यादा से ज्यादा समय बीता रहे हैं. इसका असर अब समाज पर दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि फ्री फायरल (Free Fire) नाम के एक ऑनलाइन गेम (Online Game) के चक्कर में कटिहार के एक लड़के ने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. युवक मानसिक रुप से बीमार हो गया है और अब अस्पताल में भर्ती है. 16 वर्षीय बीमार युवक का नाम सूरज है. सूरज के परिजनों ने बताया कि वो दिनभर मोबाइल पर दिन गुजारता था. किसी से मिला भी नहीं था.
पिता बर्तन और मां बेचती है नाश्ता
बीमार सूरज कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कोलासी चौक के पास का रहने वाला है. उसके पिता फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं. उसकी मां नाश्ते की दुकान लगाती है. सूरज की मां ने बताया कि ने बताया कि बेटे को काफी समय से मोबाइल पर गेम खेलने की आदत है. कोरोना के कारण लॉकडाउन में उसकी ये आदत और ज्यादा बढ़ गयी. उसने घर वालों से जिद करके 30 हजार रुपये का मोबाइल किश्त पर खरीदवाया था. हालांकि, घरवाले गरीबी के कारण बीमार सूरज का इलाज करवाने में असमर्थ है. उसे भागलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरी रात गेम खेलता था सूरज
युवक की मां ने बताया कि सूरज पूरी रात मोबाइल पर गेम खेलता था. सही समय पर न सोने और जागने के कारण उसके सिर में दर्द रहने लगा. इसके बाद धीरे-धीरे उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा. वो छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था. इसके साथ ही, खाने पीने की इच्छा भी खत्म होने लगी. बाद में, डॉक्टर से दिखाया तो पता चला कि बेटे के दिमाग पर ऑनलाइन गेम के कारण असर हुआ है.