गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने 2022 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. गुजरात का पूरा सफर एक शानदार बल्लेबाज और अनुशासित गेंदबाजी पर टिका था. कप्तान पांड्या ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मुकाबलों में जीत दिलाकर सभी कप्तानों के लिए एक मिशाल पेश की.
जानकारों का मानना है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 सीजन में धमाकेदार रहने वाला है. गुजरात को पहला पहला मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. यह टूर्नामेंट का पहला मुकाबला होगा जो 31 मार्च को खेला जायेगा. इस बार फोकस पांड्या के अलावा युवा सुपरस्टार शुभमन गिल पर होगा जिन्होंने सभी प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
सबसे ज्यादा संभावना है कि गिल पारी की शुरुआत रिद्धिमान साहा के साथ करेंगे. वहीं, केन विलियमसन नंबर तीन के लिए एकदम फिट होंगे. इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या नंबर चार पर आयेंगे और मध्य क्रम को और ताकत प्रदान करेंगे जिसमें विस्फोटक डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे हिटर भी हैं. राशिद खान के रूप में जीटी के पास एक विश्व स्तरीय स्पिनर और निचले क्रम में प्रभावी बल्लेबाज है.
Also Read: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट कर हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
गेंदबाजी विभाग में, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ आर साई किशोर स्पिन में अपना जलवा बिखेरेंगे.
सबसे मजबूत प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, यश दयाल.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साईं सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केन विलियमसन, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं हार्दिक पांड्या, सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी
31 मार्च – गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे).
4 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस, दिल्ली (शाम साढ़े सात बजे).
9 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे).
13 अप्रैल – पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे).
16 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे).
22 अप्रैल – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, लखनऊ (दोपहर 3:30 बजे).
25 अप्रैल – गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे)
29 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, कोलकाता (दोपहर 3:30 बजे).
2 मई – गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे).
5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे).
7 मई – गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद (दोपहर 3:30 बजे).
12 मई – मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस, मुंबई (शाम साढ़े सात बजे).
15 मई- गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद (शाम साढ़े सात बजे).
21 मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस, बेंगलुरु (शाम साढ़े सात बजे).