20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 क्विंटल डोडा लदा कंटेनर जब्त, एक युवक गिरफ्तार

नामकुम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 35 क्विंटल डोडा लदे कंटेनर (आरजे 14जीई4072) को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर का स्कॉट कर रहे आदमी सनिका पाहन को भी गिरफ्तार कर लिया है.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा. नामकुम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 34.80 क्विंटल डोडा लदे कंटेनर (आरजे 14जीई4072) को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर का स्कॉट कर रहे आदमी सनिका पाहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी सण्डासोम मारंगहादा खूंटी निवासी बताया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सापारोम से कंटेनर में प्रतिबंधित डोडा ले जाया जा रहा है.

आलु चिप्स के पीछे छिपा था डोडा

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में जांच शुरू की. इसी क्रम में पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है. साथ ही बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक एवं अन्य शामिल तस्कर फरार हो गए है. वहीं, पुलिस ने सनिका को पकड़ा है और दो मोटरसाइकिल (जेएच23ए2871),(जेएच01सीजेड़ 5358) जब्त की है. कंटेनर की जांच की गई जिसमें 50 पेटी आलू चिप्स के पीछे 193 बोरा में 34.80 क्विंटल डोडा बरामद किया गया है.

Also Read: कोल इंडिया मैराथन : रांची के मोरहाबादी समेत इन सड़कों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानें नए रूट

राजस्थान ले जाया जा रहा था !

शुरुआती जांच में पुलिस को गिरफ्तार युवक ने बताया कि डोडा कहां ले जाना था उसे नहीं पता है. आगे उसने कहा है कि उसे सिर्फ स्कॉट करने को कहा गया था जिसके बदले 10 हजार रुपए मिले थे. संभवतः डोडा सापारोम से राजस्थान ले जाया जा रहा था. टीम में एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, पुअनि रवि केशरी एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें