15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: 1 अप्रैल से सभी 10 रेलवे रैक प्वाइंट पर लोडिंग हो जायेगी बंद, बेरोजगार हो जायेंगे सैकड़ों मजदूर

जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से 31 मार्च 2023 तक रेलवे को साहिबगंज जिले के 10 रैक लोडिंग प्वाइंट के लिए कंडीशनल सीटीओ दिया गया था. कार्य पूरा होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है.

बरहरवा (साहिबगंज): झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से साहिबगंज जिले के सभी 10 रेलवे रैक प्वाइंटों को जारी किया गया कंसेंट टू ऑपरेट (सीटीओ) 31 मार्च 2023 को समाप्त हो जायेगा. सीटीओ की समाप्ति के बाद से ही बरहरवा, बाकुड़ी, तीनपहाड़, तालझारी, राजमहल, सकरीगली, महराजपुर, साहिबगंज करमटोला व मिर्जा चौकी के सभी 10 रेलवे रैक प्वाइंट से स्टोन चिप्स की लोडिंग बंद हो जायेगी. रैक लोडिंग बंद हो जाने से यहां पर फिर से हजारों मजदूर जो रैक लोडिंग के काम से जुड़े हैं बेरोजगार हो जायेंगे.

रेलवे को मिला था कंडीशनल सीटीओ

जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद की ओर से 31 मार्च 2023 तक रेलवे को साहिबगंज जिले के 10 रैक लोडिंग प्वाइंट के लिए कंडीशनल सीटीओ दिया गया था. जिसमें रेलवे द्वारा यह बात कही गयी थी कि सीटीओ प्राप्त करने के लिए एनजीटी की गाइडलाइन के तहत पौधरोपण, पानी का छिड़काव, पक्की बाउंड्रीवॉल, पीएम-10 मशीन, पीटीजी कैमरा सहित अन्य कार्य किये जाने थे, जिससे लोडिंग के वक्त धूलकण नहीं उड़े. इस पर रेलवे ने सभी 10 स्टेशनों में कार्य प्रारंभ कर दिया है.

Also Read: झारखंड की चाईबासा कोर्ट से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, डॉ अजय कुमार समेत 4 आरोपी हुए बरी

रेलवे को उठाना पड़ सकता है नुकसान

कार्य पूरा होने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है. इसीलिए यह संभावना जतायी जा रही है कि जब तक रेलवे द्वारा संपूर्ण कार्य नहीं कर दिये जाते हैं, तब तक उन्हें सीटीओ प्राप्त नहीं होगा और जब तक सीटीओ प्राप्त नहीं होगा, तब तक साहिबगंज जिले के सभी 10 प्वाइंट से रैक लोडिंग नहीं होगी. इससे रेलवे को प्रत्येक दिन 3.5 करोड़ के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Also Read: मुंबई हाईकोर्ट के जज की पुत्रवधू से 99,999 रुपये की ठगी, 3 अरेस्ट, केवाईसी अपडेट का झांसा देकर ऐसे उड़ाए रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें