20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: स्वास्थ्य मेले में पहुंचे ग्रामीण, 3 कुष्ठ मरीजों की पहचान, आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए

स्वास्थ्य मेले में दंत का इलाज, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच के लिए भी स्टॉल लगाये गये थे. दवाइयां भी दी जा रही थीं.

भंडरिया (गढ़वा): भंडरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सीओ मदन महली, प्रमुख रुक्मिणी कुमारी, उप प्रमुख श्रद्धा देवी व जिप सदस्य हिरवन्ती देवी ने संयुक्त रूप से किया. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श व मोतियाबिंद सहित आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की गयी. स्वास्थ्य मेले में कुष्ठ के तीन संभावित मरीजों की पहचान की गयी.

आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया

स्वास्थ्य मेले में दंत का इलाज, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच के लिए भी स्टॉल लगाये गये थे. दवाइयां भी दी जा रही थीं. प्रखंड क्षेत्र के नौका, बिंदा, दुर्गाडीह, नागनाहा, चपलसी, रामर, मरदा, करचाली, खजुरी, जोन्हीखांड़, कुरुन व बिजका सहित अन्य गांवों के लोगों ने मेले में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करायी. मेले में लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कुष्ठ के तीन संभवित मरीजों की पहचान की गयी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की जामताड़ा और दुमका में खतियानी जोहार यात्रा 5 अप्रैल को, विधायक बसंत सोरेन ने बनायी रणनीति

स्वास्थ्य मेले में ये थे उपस्थित

मौके पर नेत्र चिकित्सक सत्य प्रकाश कुमार, बीडीसी महेश यादव, एसआइ संजय कुमार, सिकंदर कुमार, राजेश सिंह, मिथलेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मेलबिना कुजुर, रूबी रानी लकड़ा व दीपशिखा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Also Read: Deoghar Airport:आज से देवघर-पटना के लिए शुरू होगी विमान सेवा, 27 मार्च से महज इतने मिनट में पहुंच जाएंगे रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें