13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीता स्विस ओपन पुरुष डबल्स का खिताब

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन 2023, सुपर 300 इवेंट में चीन के रेन जियांग यू और टैन कियांग को 21-19, 24-22 से हराकर यह खिताब जीत लिया. दुनिया की नंबर 6 की जोड़ी ने दुनिया के नंबर 21 को जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में सीधे सेट में हरा दिया.

भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराकर स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन पुरुष युगल खिताब जीत लिया है. विश्व चैंपियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 21-19 और 24-22 से सीधे सेट में हराया. भारत के लिये सत्र का यह पहला खिताब है.

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिपसे बाहर हो गयी थी यह जोड़ी

इस खिताब ने सात्विक और चिराग को पिछले हफ्ते ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप की निराशा को दूर किया, जहां वे दूसरे दौर में बाहर हो गये थे. कुल मिलाकर, यह भारतीय जोड़ी के लिए करियर का पांचवां वर्ल्ड टूर खिताब है. इस जोड़ी ने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन जीता था. इसके अलावा 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन हासिल किया था. सात्विक और चिराग ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड भी जीता था.

Also Read: BWF World Championships: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पदक किया पक्का, एचएस प्रणय हारे
सेमीफाइनल में मलेशिया को हराया था

भारत की शीर्ष पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी इससे पहले ओंग यू सिन और टियो ई यी की मलेशियाई जोड़ी को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी थी. दुनिया की छठे नंबर की भारतीय युगल जोड़ी ने बेहद प्रतिस्पर्धी सेमीफाइनल मैच में दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी को 21-19, 17-21 और 21-17 से हराया था.

भारत ने पहले भी जीता है स्विस ओपन

इससे पहले भारत के लिये पी वी सिंधू (2022), साइना नेहवाल (2011 और 2012) , किदाम्बी श्रीकांत (2015) और एच एस प्रणय (2016) स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं. सात्विक और चिराग ने फाइनल तक के सफर में तीन तीन सेट के मैच खेले जबकि तान और रेन ने एक भी गेम नहीं गंवाया. पहली बार इस चीनी जोड़ी से खेल रहे सात्विक और चिराग ने सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

पूरे गेम में बनाये रखा संयम

दोनों ने आक्रामकता के साथ बेहतरीन रक्षण का भी प्रदर्शन किया. पहले गेम में दोनों ने 3-1 से बढ़त बना ली लेकिन चीनी जोड़ी ने वापसी करके स्कोर 6-6 किया. ब्रेक तक भारतीय जोड़ी के पास तीन अंक की बढ़त थी. भारतीय जोड़ी की बढ़त 15-10 से 18-13 हो गयी. तान और रेन ने जल्दी ही स्कोर 17-18 कर दिया. इसके बाद चिराग के स्मैश ने भारत को दो अंक दिलाये. दूसरे गेम में मुकाबला करीबी रहा और चीनी जोड़ी ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया लेकिन भारतीय जोड़ी ने निर्णायक क्षणों में संयम बनाये रखकर जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें