23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मुनाफा देने का सपना दिखा कर 36 लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, जानें पूरी बात

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मोहनीश ने कंपनी में निवेश का झांसा दिया. कहा कि निवेश की राशि का सात प्रतिशत प्रति माह मुनाफ के तौर पर दिया जाएगा. उन्हें कुछ महीने तक मुनाफ दिया भी गया लेकिन धीरे धीरे मोहिनीश लोगों के संपर्क से दूर होता चला गया.

पटना में दो निजी कंपनी और उसके डायरेक्टर मोहनीश व उसकी पत्नी सुरभि जया सहित छह लोगों द्वारा निवेश पर मुनाफा देने की बात कह 36 लोगों से दस करोड़ की ठगी करने का आरोप लगा है. इस मामले में एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला मार्च के शुरुआती हफ्ते में ही ईओयू के पास पहुंचा था. मामले में ईओयू भी जांच कर रही है. अब एसके पुरी थाने में इस संदर्भ में केस हुआ है.

निवेश का झांसा देकर ठगी 

मामले में पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मोहनीश ने कंपनी में निवेश का झांसा दिया. कहा कि निवेश की राशि का सात प्रतिशत प्रति माह मुनाफ के तौर पर दिया जाएगा. उन्हें कुछ महीने तक मुनाफ दिया भी गया लेकिन धीरे धीरे मोहिनीश लोगों के संपर्क से दूर होता चला गया. संजय सहित कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2019 से फरवरी 2022 तक खाते में मुनाफा की राशि आई लेकिन इसके बाद से मोहनीश से संपर्क नहीं है.

ठगा महसूस कर रहे हैं निवेशक 

संजय ने कहा कि हमने अलग अलग समय में कुल 13 लाख रुपया निवेश किया लेकिन अब ठगा महसूस कर रहे हैं. मामले में मोहनीश से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल नंबर बंद मिला.

आयात-निर्यात का बिजनेस करता था कंपनी

कंपनी और इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पर संजय राय सहित 36 लोगों ने केस किया है. कंपनी पर 10 करोड़ से अधिक की राशि ठगने का आरोप है. पीड़िता ने बताया कि यह कंपनी कोयला, पत्थर और गेहूं का आयात निर्यात का करोबार करती थी. निवेश पर मुनाफ देने की बात हुई थी और हमलोगों के साथ ठगी हो गई.

Also Read: पटना पुलिस ने बादशाह को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक से मोबाइल छीनने वाले गिरोह का है सरगना
क्या कहते हैं थानेदार 

एसके पुरी के थानेदार धीरज कुमार ने कहा कि मोहनिश सहित अन्य पर केस हुआ है. मोहनीश ने भी पहले सिलीगुड़ी के एक व्यक्ति पर एक करोड़ से अधिक की ठगी का केस किया था. जिसे जांच के बाद खत्म कर दिया गया था. इस मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें