11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jack Ma: चीन लौटे अलीबाबा के फाउंडर, जानें कहां थे बिजनेस टायकून जैक मा

Alibaba के फाउंडर जैक मा को हांग्जो शहर में स्थित एक स्कूल में विजिट करते हुए देखा गया है. जैक मा ने 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी, उसी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे गायब हो गए हैं.

Alibaba Jack Na Latest News: अलीबाबा के फाउंडर जैक मा पिछले तीन वर्षों में शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए है. हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 58 वर्षीय जैक मा को हांग्जो शहर में स्थित एक स्कूल में विजिट करते हुए देखा गया है. जैक मा ने 2020 में चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी, उसी के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे गायब हो गए हैं. सार्वजनिक रूप से उनका दिखना लगभग बंद हो गया था.

जैक मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई थीं वायरल

चीन में टेक उद्यमियों पर कार्रवाई के बाद गायब होने वाले जैक मा सबसे हाई-प्रोफाइल चीनी अरबपति थे. चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिजनेस टायकून जैक मा विदेश में एक साल से अधिक का समय बिताने के बाद चीन वापस लौटे हैं. जैक मा साल 2021 के अंत में अचानक देश से लापता हो गए थे. हालांकि, कई महीनों बाद उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों में देखा गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जैक मा को जापान, ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड जैसे देशों में स्पॉट किया गया था. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों चीन के एक बड़े इंवेस्टमेंट बैंकर बाओ फैन (Bao Fan) के लापता होने का मामला भी सुर्खियों में था.

जैक मा ने स्कूल में शिक्षकों-छात्रों से मुलाकात की

रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी बनने से पहले जैक मा अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं. सोमवार को उन्होंने यंगू स्कूल में शिक्षकों एवं छात्रों से मुलाकात की. गौरतलब है कि यह किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक का यंगू स्कूल को लंबे समय से अलीबाबा फाउंडर्स द्वारा फंड दिया जा रहा है. इसमें कहा गया कि स्कूल की फंडिंग 2017 से की जा रही है. जैक मा को पेंटिंग और आर्ट के प्रति बहुत जुनूनी माना जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सालभर बाद चीन वापसी के बाद जैक मा ने स्कूल विजिट के दौरान अपने दोस्तों से मुलाकात की और फिर कुछ देर के लिए यहां मौजूद आर्ट बेसल भी गए.

अपने 55वें जन्मदिन पर अलीबाबा ग्रुप के प्रेजिडेंट पद से रिटायर हुए थे जैक मा

बताते चलें कि वर्ष 2019 में जैक मा अपने 55वें जन्मदिन पर अलीबाबा ग्रुप के प्रेजिडेंट पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने देश से बाहर हांगकांग में एक लंबा समय बिताया है. साल 2020 के अंत में जैक मा ने चीन के रेग्यूलेटर्स और सरकारी बैंकों की जमकर आलोचना की थी. इस दौरान, उन्होंने बैंकिंग नियामक और सरकार के ऊपर सवाल उठाए थे. इसके बाद से ही उनके खराब दिनों की शुरुआत हो गई थी और जैक मा देश छोड़कर चले गए थे. अब जबकि जैक मा वापस लौट आए हैं, तो इस खबर का असर उनकी कंपनी एंट ग्रुप के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद कंपनी के शेयर उछाल भरने लगे और हांगकांग में अलीबाबा के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें