13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा को बनाया कप्तान

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर के इस सीजन में खेल पाने की उम्मीद कम ही है. केकेआर ने अय्यर की जगह नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि केकेआर ने यह नहीं बताया कि अय्यर की वापसी कब तक होगी.

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सोमवार को बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए टीम का नया कप्तान बनाया है. राणा, श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे जिनके पीठ की सर्जरी कराने की संभावना है जिससे उनके पूरे सत्र से बाहर रहने का खतरा मंडरा रहा है. केकेआर के बयान से साफ संकेत मिलता है कि अय्यर के जल्दी वापसी करके खेलने की संभावना असंभव दिखती है.

पूरे सीजन से चूक सकते हैं श्रेयस अय्यर

केकेआर के बयान के अनुसार, श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नितीश राणा टीम के कप्तान होंगे. अय्यर पीठ की चोट से उबर रहे हैं. हम उम्मीद लगाये हैं कि श्रेयस इससे उबरकर आईपीएल 2023 के चरण के कुछ हिस्से में खेलेंगे. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास नितीश जैसा खिलाड़ी है जिनके पास सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी राज्य की टीम की अगुआई करने के साथ 2018 से केकेआर के साथ आईपीएल का अपार अनुभव है जिससे वह हमारे लिये शानदार काम करेंगे.

Also Read: IPL 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण हो सकते हैं बाहर
मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं राणा 

राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की थी. हालांकि इस रणजी सत्र में उन्हें दिल्ली की टीम से उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था. राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के 12 टी20 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें टीम को आठ में जीत और चार में हार मिली. केकेआर की टीम एक अप्रैल को अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी.

केकेआर की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह. शाकिब अल हसन, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें