14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: देवघर में बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर चलायी गोली, दो पर्ची फेंक कर हुआ फरार

देवघर के हरदेव कंस्ट्रक्शन ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने गाेली चलाकर दहशत फैलाया. इस दौरान दो पर्ची भी छोड़ा. पर्ची में अमन साहू गैंग को इग्नोर किये जाने का जिक्र है. इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

देवघर, आशीष कुंदन : देवघर नगर थाना से महज 500 मीटर दूरी पर राय एंड चौक के समीप स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन के ऑफिस में घुसकर शाम 06.45 बजे हेलमेट पहने युवक ने दो राउंड फायरिंग की. दोनों गोली ऑफिस में दो अलग-अलग टेबल के कोर में लगी. घटना में कोई हताहत नहीं हुए. ऑफिस में मौजूद करीब पांच कर्मी बाल-बाल बच गये. घटना को अंजाम देने वाले बदमाश वहां दो पर्ची गिराकर फरार हो गया. पर्ची में पतरातू में चल रहे हरदेव कंस्ट्रक्शन के काम में गैंगस्टर अमन साहू गैंग को इग्नोर किये जाने का जिक्र है. वहीं, पर्ची के नीचे मयंक सिंह का नाम लिखा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के ऑन ड्यूटी एसआई कुमार अभिषेक और एएसआई बलदेव यादव पुलिस बलों के साथ पहुंचे और जांच में जुट गये.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, बाइक से पहुंचे करीब 18-20 साल के दो युवक हेलमेट पहन रखा था. चालक बाइक स्टार्ट रखे हुए था और हेलमेट पहने दूसरे युवक ने ऑफिस के अंदर पहुंचकर सामने पहले कमरे में निशाना कर फायरिंग किया. अंदर बैठे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जब तक कुछ समझते, तब तक वह घटना को अंजाम देकर चलते बना. कर्मियों ने बताया कि उनलोगों ने हेलमेट पहने युवक को अंदर आते देखा. वहीं, अंदर से उसके हाथ में पिस्टल लिये देखा. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से बाजला चौक की तरफ भाग निकला.

अपराधियों का उद्देश्य सिर्फ दहशत कायम करना : पुलिस

इधर, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया लगता है कि अपराधियों का उद्देश्य सिर्फ दहशत कायम करना होगा. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया. उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है. पुलिस आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्टि नहीं कर पा रही है कि सचमुच अमन साहू गैंग के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया या इसमें किसी अन्य आपराधिक गैंग का हाथ है.

Also Read: जमशेदपुर में 2 जगह फायरिंग, कोर्ट के बाहर नवीन सिंह को बनाया निशाना, टिनप्लेट चौक के पास भी गोलीबारी

रामगढ़ समेत कई जगहों पर चल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का काम : पुलिस

पुलिस को पूछताछ में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी प्रदीप सहित अन्य ने बताया कि उनकी कंपनी का मुख्य ऑफिस कोलकाता में है और देवघर में उनलोगों का ब्रांच ऑफिस है. उनलोगों की कंपनी का काम झारखंड के गढ़वा जिला सहित रामगढ़ के पतरातू, दुमका के हंसडीहा, बासुकीनाथ, टाटा समेत अन्य जगहों पर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें