बिहार भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण से पहले नयी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में बिहार भाजपा के छह पूर्व अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चौधरी ने पहली बार विधायक दल की बैठक भी ली. अभिनंदन समारोह में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखर होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष में ज्यादा अंतर नहीं है. आने वाले समय में बिहार में सिर्फ भाजपा ही भाजपा दिखेगी. कार्यकर्ताओं के सम्मान से अभिभूत सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विरोधी दलों को हाशिये पर पहुंचाकर आपके कर्ज को उतारने का प्रयास करूंगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आशा जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं की टीम का सहयोग और राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन उनको मिलता रहेगा. हमारी सबसे बड़ी ताकत पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का नेतृत्व है. सम्राट ने कहा कि सामाजिक समता के तौर पर छह अप्रैल से पूरे बिहार में हर एक बूथ पर अपने बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में उनके घर पर झंडा फहराने का काम करेगे.
अभिनंदन समारोह में बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी अपनी मेहनत से लोकसभा की सभी 40 सीटें जीतेंगे. डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य 2024 में 40 सीट जीतना और 2025 में पूर्ण बहुमत से बिहार में सरकार बनाना है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोग भाजपा की ओर देख रहे हैं. उन्होंने नये अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार फिर से भ्रष्टाचार और गुंडाराज की ओर बढ़ चुका है. विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब देने से सरकार भाग रही है. समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने किया.
Also Read: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचते ही गरमाई पोस्टर राजनीति, लिखा- बिहार का योगी आ गया… खाली करो 1 अन्ने मार्ग
इससे पहले दिल्ली से पटना पहुंचे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. वे खुले वाहन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस की शक्ल में प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इस दौरान करीब 11 जगहों पर उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया.