22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 26 शहर उड़ान योजना के तहत चयनित, कोई कंपनी आगे आए तो बेगूसराय से उड़ान संभव

दरभंगा शहर से फिलहाल हवाई जहाज की उड़ान आरंभ की गयी है. बेगूसराय से उड़ान आरंभ करने के लिए अगर कोई कंपनी आगे आयेगी तो सरकार वहां से भी परिचालन शुरू करने पर विचार करेगी.

पटना. हवाई जहाज से सफर करने की इच्छा रखने वाले बिहार के ऑगऑन के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने कहा है कि छोटे शहरों से हवाई जहाज परिचालन के लिए 2016 में शुरू की गयी उड़ान योजना के तहत बिहार के 26 शहरों को सूची में शामिल किया गया है. इन शहरों को अपरिचालित तथा अल्प परिचालित श्रेणी में रखा गया है.

दरभंगा से आरंभ की गयी है उड़ान

दरभंगा शहर से फिलहाल हवाई जहाज की उड़ान आरंभ की गयी है. बेगूसराय से उड़ान आरंभ करने के लिए अगर कोई कंपनी आगे आयेगी तो सरकार वहां से भी परिचालन शुरू करने पर विचार करेगी. राज्यसभा में भाजपा के राकेश सिन्हा के सवाल के जवाब में नगर विमानन मंत्रालय में राज्य मंत्री डा. विजय कुमार सिंह ने इस बात की जानकारी दी.

बेगूसराय से उड़ान आरंभ करने की किसी भी कंपनी ने नहीं जताई है इच्छा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बेगूसराय एयरपोर्ट राज्य सरकार के स्वामित्व में है. उड़ान योजना की सूची में इसे अभी अपरिचालित बताया गया है. फिलहाल इस योजना के तहत किसी भी कंपनी या एजेंसी ने बेगूसराय से उड़ान आरंभ करने की इच्छा नहीं जतायी है.

उड़ान सूची में शामिल बिहार के शहर

डा. सिंह ने सदन को बताया कि मंत्रालय ने अक्तूबर 2016 में देश के छोटे शहरों से हवाई परिचालन आरंभ करते हुए उड़ान योजना की शुरूआत की थी. इस योजना के तहत आरा, बेगूसराय, बेतिया, कैमूर, भागलपुर, बिहारशरीफ, बिहटा, वीरपुर, बक्सर, छपरा, डेहरी आनसोन, फारबिसगंज, हथवा, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मेातिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नरिया, पंचनपुर, रक्सौल, सहरसा तथा वाल्मीकी नगर को अपरिचालित तथा अल्प परिचालित सूची में रखा गया है.

Also Read: Bihar News : डुमरांव स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन, तो बेटी के साथ कूद गयी मां, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें