15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी को लेकर 28 से 31 मार्च तक अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, ड्रोन से जुलूस की होगी निगरानी

कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक कोई पदाधिकारी व कर्मचारी जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते हैं. विशेष परिस्थिति पर उपायुक्त के अनुमोदन के बाद ही छुट्टी प्रदान की जाएगी.

चाईबासा: कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार व कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने रामनवमी पर्व को लेकर सोमवार को तीनों जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. आयुक्त ने सभी उपायुक्त को निर्देश दिया कि 28 मार्च से 31 मार्च तक कोई पदाधिकारी व कर्मचारी जिला मुख्यालय छोड़कर नहीं जा सकते हैं. विशेष परिस्थिति पर उपायुक्त के अनुमोदन के बाद ही छुट्टी प्रदान की जाएगी.

ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी

आयुक्त ने निर्देश दिया कि जुलूस मार्ग की जांच करें. मार्ग में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की जांच करें. आवश्यकता अनुसार अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य करें. जरूरत के अनुसार जुलूस मार्ग पर बैरिकेडिंग करें, ताकि जाम न लगे. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से अवश्य करेंगे. भड़काऊ गाने व सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें. असामाजिक अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करें.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी रोड व रेल कनेक्टिविटी का देंगे तोहफा, 2 फोरलेन व गोड्डा-पीरपैंती रेल लाइन का करेंगे शिलान्यास

जुलूस मार्ग से हटाये जा रहे अवरोधक

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि जिले में कंट्रोल रूम बना है. तीन पालियों में पदाधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर है. किसी भी प्रकार के भड़काऊ मैसेज/ फोटो/ वीडियो शेयर करने वाले पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. वे व पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से जुलूस वाले मार्ग का निरीक्षण कर रहे हैं. मार्ग से ईंट/ पत्थर को हटाया जा रहा है. विशेष शाखा संवेदनशील स्थानों पर जांच कर रही है. ड्रोन कैमरे की व्यवस्था तीनों अनुमंडल में की गयी है.

Also Read: देवघर-रांची विमान सेवा शुरू, 36 यात्री आए रांची, 30 यात्रियों को लेकर देवघर के लिए उड़ी पहली फ्लाइट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें