12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेगूसराय में ट्रांसफॉर्मर से गिरी चिंगारी से खेत में लगी भीषण आग, जलकर खाक हो गई गेहूं व गन्ने की फसल

बेगूसराय में एक ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से खेत में भीषण आग लग गयी. जिसमें गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने के दौरान कई किसान खेतों में थे जो हालात पर काबू पाने की कोशिश में दौड़े. काफी देर तक प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया.

Bihar News: बेगूसराय में एक खेत में भीषण आग लग गयी जिससे गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख हो गयी. गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के हरखपूरा गांव के बरमोतर बहियार में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिन्गारी से आग लगने के दौरान खेतों में लगे कई किसानों के गेहूं एवं गन्ने का फसल जलकर राख हो गया. वहीं अगलगी की इस घटना से किसानों को भारी क्षति हुई है. किसान इस घटना के बाद बेहद हताश हो गए हैं.

11000 वोल्ट के तार के नीचे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी

बताते चलें कि सोमवार की शाम कोरैय पंचायत अंतर्गत हरखपुरा गांव के बरमोतर बहियार में विद्युत विभाग के द्वारा गाये गये 11000 वोल्ट के तार के नीचे ट्रांसफॉर्मर से अचानक चिन्गारी निकलना शुरू हुआ, जो चिंगारी आसपास के खेतों में लगे गेहूं के फसल पर गिरने लगी. चिंगारी गिरते ही आग की लपटें उठनी शुरू हो गयी. देखते ही देखते आसपास के खेतों तक आग पसर गया.

Also Read: PHOTOS: चैती छठ 2023 संपन्न, पटना की सड़कों से लेकर घाट तक की देखें खास तस्वीरें..
किसानों ने देखा तो दौड़े

बहियार के खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब आग की लपटें देखी तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग लगने की सूचना पर गांव से भी सैकड़ों की संख्या में लोग बहियार की ओर पहुंचे. वह किसी तरह आग पर काबू पाने में सफल हुए.

घंटों बाद तक भी अग्निशमन कर्मी नहीं पहुंचे

दूसरी ओर अगलगी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं दमकल विभाग के कर्मियों को सूचना दिया गया. लेकिन घंटों बाद तक भी अग्निशमन कर्मी नहीं पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे बाद चेरिया बरियारपुर से एक मिनी अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा.

गन्ने एवं गेहूं का फसल जलकर राख

अगलगी की घटना में प्रभावित किसानों में रामदेव यादव, मकसूदन मंडल, रामायण यादव, बीना देवी, मोहन यादव समेत अन्य लोग प्रभावित हुए. जिनके खेतों में लगे गन्ने एवं गेहूं का फसल जलकर राख हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें