14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में झोलाझाप डॉक्टरों पर कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग असमर्थ, मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन ने खड़े किये हाथ

मुजफ्फरपुर बच्चेदानी कांड में एक ओर जहां आरोपित झोलाछाप डॉक्टर फरार है, वहीं सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कह दिया है कि डॉक्टर पर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग से संभव नहीं है. जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक झोलाझाप डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी निकालने के दौरान पेशाव की नली को भी स्टिच कर दिया.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर बच्चेदानी कांड में एक ओर जहां आरोपित झोलाछाप डॉक्टर फरार है, वहीं सिविल सर्जन डॉ यूसी शर्मा ने कह दिया है कि डॉक्टर पर कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग से संभव नहीं है. दरअसल जिले के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में एक झोलाझाप डॉक्टर ने महिला की बच्चेदानी निकालने के दौरान पेशाव की नली को भी स्टिच कर दिया. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे मरता छोड़ फरार हो गया. अब इस मामले से स्वास्थ्य विभाग अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है.

इस मामले में स्थानीय मीडिया ने सिविल सर्जन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अकेले स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई सम्भव नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के पास न संसाधन हैं न यह व्यावहारिक है कि हर जगह पर रोक ऐसी घटनाओं पर लगायी जा सके. मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हमें भी मिली है. मीडिया के माध्यम से ही पता चला है कि महिला का इलाज़ किसी दूसरी जगहों पर चल रहा है. स्थानीय सरकारी अस्पताल के पदाधिकारियों से इस बात को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.

स्थानीय पत्रकारों ने जब पूछा कि पहले किडनी कांड हुआ और अब उसी इलाके में फिर झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला को मौत के करीब पहुंचा दिया है. ऐसे में विभाग कब गैर निबंधित हॉस्पिटल पर कार्यवाई करेगा. पत्रकारों के इस सवाल पर सिविल सर्जन ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग से सिर्फ सम्भव नहीं है. आमजनों और स्थानीय सभी तरह के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. वैसे जिले में सभी सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को यह निर्देशन कर दिया गया था कि इस तरह के गैर निबंधन हॉस्पिटल और झोलाझाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें