19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: अपने होटल रूम का पासवर्ड भूले सूर्यकुमार यादव, फिर इस खास अंदाज में खोला दरवाजा

Surya Kumar Yadav Funny Viral Video: मुंबई इंडियंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें सूर्या फनी अंदाज में अपने होटल रूम का दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं.

Surya Kumar Yadav Viral Video: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है. इसके लिए सभी टीमें की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है. तकरीबन सभी फ्रेंचाइजी के प्लेयर उनकी टीमों के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल टीमों के प्लेयर जमकर प्रैक्टिस के साथ-साथ खूब मस्ती भी कर रहे हैं. ऐसे ही मस्ती का वीडियो सोमवार को मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है. जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव अपने होटल रूम का पासवर्ड भूल जाते हैं. वहीं इसके बाद वह अपने सुपला शॉट से रूम का दरवाजा खोलते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर सूर्या का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

सूर्यकुमार यादव का मजेदार वीडियो वायरल

मुंबई इंडियंस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव होटल रूम का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हैं. हालांकि जब वह अपने कार्ड लॉक पर लगते हैं तो पासवर्ड गलत बताया जाता है और डोर ओपन नहीं होता है. इसके बाद लॉक खोलने के लिए अल्टरनेट पासवर्ड की मांग की जाती है. फिर सूर्या गुंडा बनेगा रे तू, दुल्हन की विदाई और बहुत सारे डॉयलाग बोलते हैं. हालांकि तब भी पासवर्ड डिनाई होता है और दरवाजा नहीं खुलता है. अंत में थक कर सुर्या अपना पंसदीदा शॉट ‘सुपला शॉट’ कहते हैं. यह आवाज सुनते हीं होटल रूम का दरवाजा खुल जाता है. मुंबई इंडियंस ने यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘पासवर्ड बहुत ग्रेट है पर यादा आया लेट’.  

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं सूर्या

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्या बल्लेबाजी के दौरान एक मैच में भी खाता नहीं खोल पाए थे. वह तीनों मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए थे. हालांकि आपको बता दें सूर्या अभी आईसीसी टी20 बैटिंग रैकिंग में पहले स्थान पर हैं. ऐसे में सभी को पूरी उम्मीद है कि वह आईपीएल के दौरान भी बल्ले से धमाका करेंगे.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल का काउंटडाउन शुरू, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें