Chuhe Bhagane Ke Gharelu Upay, Ways to Remove Rat, Rat Removal Home Remedy: कहते हैं चूहा खाने से ज्यादा घर में नुकसान करता है. एक पेपर से लेकर कपड़ों और कई कीमती चीजों को तक चूहा काट देता है. इसलिए इनके घर में आते ही लोग परेशान हो जाते हैं. चूहों से परेशान होने के बाद हम अक्सर घर में चूहों को मारने की दवाई रख देते हैं, जिससे और भी ज्यादा गंदगी और बदबू हो जाती है. अब ऐसा करने के बजाय कुछ अलग और आसान ट्रिक्स को आजमा कर देखें.
एक तेज पत्ते को सात भाग में तोड़कर उसमें देसी घी की बूंदें छिड़क दें. इसके बाद इन टुकड़ों को घर के अलग अलग हिस्सों में रख दें. इसकी गंध से चूहे घर से भाग खड़े होंगे.
पेपरमिंट के तेल की गंध काफी स्ट्रांग होती है, जिससे चूहे भाग सकते हैं. साथ ही पेपरमिंट से निकलने वाली गंध के कारण चूहे आस-पास भी नहीं फटकते हैं. तो, पेपरमिंट का तेललें और इसे रूई में लगा-लगा कर उन जगहों पर रखें जहां चूहों की आवजाही ज्यादा हो. लगातार कुछ दिनों तक ये काम करते रहें. चूहे अपने आप घर में आना बंद कर देंगे।
चूहे को बिना मारे अगर घर से बाहर भगाना है, तो इसके लिए पुदीना मदद कर सकता है. चूहे को इसकी महक पसंद नहीं होती. ऐसे में चूहे जहां घर में सबसे ज्यादा दिखते हैं, वहां पर या बाकी जगहों पर भी इसे रख दें. फिर चूहा घर से बाहर भाग सकता है.
लाल मिर्च पाउडर चूहों को भगाने के लिए कारगर तरीके से काम कर सकते हैं. दरअसल, चूहों को इनसे एलर्जी होती है और इसलिए जहां ये होता है वहां चूहे नहीं फटकते. इसलिए आप एक काम ये कर सकते हैं, जहां जहां आपके घर में चूहे ज्यादा हों वहां इसे रख दें. साथ ही जिन रास्तों से चूहे आ रहे हों वहां भी इसे रख दें. चूहे अपने आप ही वो जगह छोड़ देंगे.