15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी ने डीमैट नॉमिनेशन की समयसीमा 6 महीने के लिए बढ़ाई, निवेशकों को बड़ी राहत

सेबी ने कहा कि यह निर्णय हितधारकों से प्राप्त रिप्रजेंटेशन और उन ट्रेडिंग और डीमैट खातों के आकलन के आधार पर लिया गया है, जिनमें नॉमिनेशन को अपडेट नहीं किया गया है. सेबी ने यह भी कहा है कि जिन खातों में नॉमिनेशन पर कोई अपडेट नहीं है, उन्हें 30 सितंबर के बाद ट्रेडिंग-डेबिट के लिए बंद कर दिया जाएगा.

Demat Account Nominee Deadline : नए वित्त वर्ष की शुरुआत से पहले ही बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को बड़ी राहत दे दी है. खबर है कि सेबी ने डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन की समयसीमा को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है. बाजार विनियामक की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार, डीमैट खातों का नॉमिनेशन अब 30 सितंबर 2023 तक कराया जा सकेगा. पहले यह समयसीमा 31 मार्च 2023 थी.

नॉमिनेशन में देरी पर डीमैट अकाउंट हो जाएगा बंद

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार नियामक सेबी ने कहा कि यह निर्णय हितधारकों से प्राप्त रिप्रजेंटेशन और उन ट्रेडिंग और डीमैट खातों के आकलन के आधार पर लिया गया है, जिनमें नॉमिनेशन को अपडेट नहीं किया गया है. इसके साथ ही बाजार विनियाम ने यह भी कहा है कि जिन खातों में नॉमिनेशन पर कोई अपडेट नहीं है, उन्हें 30 सितंबर के बाद ट्रेडिंग और डेबिट के लिए बंद कर दिया जाएगा. निवेशकों के पास नॉमिनेशन से बाहर निकलने का विकल्प भी है. स्टॉक ब्रोकरों को ईमेल और मैसेज के जरिए पाक्षिक आधार पर नॉमिनेशन को अपडेट करने के लिए अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजने के लिए कहा गया है.

Also Read: New Rules From October: क्रेडिट कार्ड से डीमैट तक, आज से हुए कई बदलाव, यहां जानें सबकुछ

कैसे कराएं ऑनलाइन नॉमिनेशन

  • डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन के लिए आपको सबसे पहले अपने डीमैट अकांउट में लॉग-इन करना पड़ेगा.

  • इसके बाद जो वेबपेज खुलेगा, उसमें आपको ‘माई नॉमिनीज’ सेक्‍शन में जाना होगा

  • इसके बाद आप ‘एड नॉमिनीज’ या ‘ऑप्ट-आउट’ का विकल्प चुन सकते हैं.

  • अब नॉमिनी की डीटेल भरें और आईडी प्रूफ अपलोड करें.

  • इसके बाद आपको ‘प्रतिशत’ में नॉमिनी का हिस्सा दर्ज करना है.

  • लास्ट स्टेप में आपको डॉक्यूमेंट पर ई-साइन करना है.

  • यह सारी प्रक्रिया आधार ओटीपी के माध्यम से पूरी होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 24-48 घंटों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें