13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astro Tips: रात को सोने से पहले बिलकुल ना करें ये काम, उठाना पड़ सकता है नुकसान

Astro Tips: शास्त्रों में हमारे सोकर उठने से लेकर सोने तक की अहमियत बताई गई है. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि सोने से पहले किन कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए.

Astro Tips: सुबह उठने से लेकर रात्रि में सोने तक हर पहर को लेकर शास्‍त्रों में कुछ विशेष नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से न सिर्फ हमारे जीवन में खुशहाली आती है, बल्कि हमें पूजापाठ का भी उचित फल प्राप्‍त होता है. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि सोने से पहले किन कार्यों को करने से परहेज करना चाहिए.

सोने से पहने ना देखें आईना

कहा जाता है कि रात को सोने से पहले आपको आइना नहीं देखना चाहिए. इसे वास्‍तु के लिहाज से भी अच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसी मान्‍यता है रात को सोने से पहले आइना देखकर सोने से डरावने सपने आते हैं. अगर आपके बेडरूम में आईना है भी तो रात को सोने से पहले उसे ढक दें ताकि सोते वक्‍त परिवार के किसी भी सदस्‍य की परछाई उसमें न दिखे. वहीं वास्‍तु में यह भी कहा जाता है कि सुब‍ह भी उठते ही आइने में अपनी सूरत नहीं देखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सोकर उठने के बाद आपके चेहरे पर आलस्‍य होता है और आपके ऊपर नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रभाव होता है. इसलिए आइने में चेहरा देखने से इस नकारात्‍मक ऊर्जा में और बढ़ोतरी हो जाती है और आपका पूरा दिन अच्‍छा नहीं गुजरता. ऐसी भी मान्यता है कि रात को आइना देखने से चेहरे पर छाइयां भी नजर आने लगती हैं.

सोने से पहले खूब न हंसें

कहा जाता है लाफ्टर इज दी बेस्ट थेरेपी कहा जाता है, पर लोक मान्‍यताओं के आधार पर ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्‍यक्ति को सोने से पहले बहुत हंसना नहीं चाहिए, नहीं तो अगले दिन सुबह से लेकर रात तक उसे कष्‍टों का सामना करना पड़ता है.

रात में जूठे बर्तन छोड़कर सोने की आदत के नुकसान

दरअसल, रात में जब आप जूठे बर्तनों को छोड़ देते हैं तो इससे आप-पास का वातावरण प्रभावित होता है. माना जाता है कि रात में नेगेटिव एनर्जी की जगह बनती है जो कि 12 बजे रात से 4 बजे तक रहती है. ऐसी स्थिति में आपके घर में अलक्ष्मी की वास होता है, जिसे दरिद्रता और कंगाली की देवी माना जाता है. ये लक्ष्मी की बहन हैं और उनसे पहले समुद्र मंथन से निकली थीं. जब आप रात भर जूठ बर्तन घरों में रखते हैं या कहें कि रात भर छोड़ देते हैं तो अलक्ष्मी का वास हो जाता है, जिससे घर में दरिद्रता आने लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें