13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा: विद्युत निगम की छोटी इकाई के स्तर पर शिकायतों का होगा निस्तारण, सीजीआरएफ गठित करने की प्रक्रिया जारी

मुख्य अभियंता विद्युत राजीव मोहन ने बताया कि डिस्कॉम स्तर पर सीजीआरएफ के अलावा मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं उप विभागीय अधिकारी (एसडीओ) के स्तर पर सीजीआरएफ बनाया जाएगा.

नोएडा. गौतम बुद्ध नगर जिले में विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए अब विद्युत निगम की सबसे छोटी इकाई के स्तर पर भी उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सीजीआरएफ) का गठन किया जाएगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्य अभियंता, विद्युत राजीव मोहन ने बताया कि अब तक केवल बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के स्तर पर एक सीजीआरएफ होता था, जिसमें सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी शामिल होते थे, लेकिन अब विद्युत निगम की सबसे छोटी इकाई के स्तर पर भी शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा.

प्रत्येक स्तर पर सीजीआरएफ में चार सदस्य होंगे

मुख्य अभियंता विद्युत राजीव मोहन ने बताया कि डिस्कॉम स्तर पर सीजीआरएफ के अलावा मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं उप विभागीय अधिकारी (एसडीओ) के स्तर पर सीजीआरएफ बनाया जाएगा. प्रत्येक स्तर पर सीजीआरएफ में चार सदस्य होंगे, जिसमें तीन सदस्यों को स्थानीय स्तर पर नामित किया जाएगा. जबकि, एक सदस्य को विद्युत नियामक आयोग नामित करेगा.

Also Read: UP नगर निकाय के दावेदारों की आरक्षण पर टिकी निगाह, जानें कब जारी होगी नए आरक्षण की सूची
सीजीआरएफ गठित करने की प्रक्रिया जारी

उन्होंने कहा कि विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. प्रत्येक स्तर पर सदस्य नामित होने के लिए न्यूनतम योग्यता तय की गई है. सदस्यों को मानदेय भी मिलेगा. स्थानीय एसडीओ कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि सीजीआरएफ गठित करने की प्रक्रिया जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें