24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023: गुमला में रामनवमी को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने ली जुलूस रूट की जानकारी

रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर गुमला पुलिस अलर्ट मोड में है. शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर आपसी सौहार्द के साथ पर्व का संदेश पुलिस द्वारा दिया गया. इस दौरान 400 युवाओं के बीच टी-शर्ट का वितरण किया गया.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले में निकलने वाले रामनवमी पर्व के जुलूस को लेकर गुमला पुलिस अलर्ट है. गुमला शहर के विभिन्न अखाड़े और पूजा समिति के युवाओं के बीच 400 पीस टी-शर्ट का वितरण पुलिस द्वारा किया गया. मंगलवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब गुमला थाना पहुंचे. जहां युवाओं के बीच टी शर्ट का वितरण किया. वहीं, एसपी ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर थाना प्रभारी, गुमला के साथ विधि-व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की. सभी अखाड़ा एवं निकलने वाले जुलूस के रूटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गुमला थाना अंतर्गत सभी अखाड़ा आयोजकों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

भड़काऊ गाना नहीं बजाने की अपील

गुमला शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण में लगे सभी पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. पोर्टेबल सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन के माध्यम से ड्रोन कैमरा लगाकर विधि-व्यवस्था संधारण पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही पीए सिस्टम को दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया. जुलूस में डीजे के माध्यम से बजने वाले गाने का खुद लिस्ट प्राप्त कर समीक्षा करने करने के लिए कहा. जिससे भड़काऊ गाना जुलूस में न बजे.

शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की अपील

रामनवमी पर्व के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के संबंध में एसपी ने गुमला थानेदार को अंजुमन के अध्यक्ष, सदस्यों के साथ मीटिंग करने के लिए निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में अखाड़ा में उपस्थित वोलेंटियर को टी-शर्ट बांटा गया. आयोजकों की पहचान पत्र बनाकर अपने वोलेंटियर के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया. रामनवमी पर्व के जुलूस को शांतिपूर्ण, अनुशासनिक तरीके से संपन्न कराने वाले अखाड़ा आयोजकों को चिह्नित कर अगले दिन पुलिस प्रशासन के तरफ से उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.

Also Read: झारखंड : राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु डॉ प्रवीण उरांव का रांची में निधन, कुछ घंटे पहले ही फेसबुक में लिखा ये संदेश

बेहतर अखाड़ा आयोजक होंगे पुरस्कृत

इस संबंध में थानेदार विनोद कुमार ने कहा कि गुमला शहर में अनुशासन से जुलूस निकालने वाले अखाड़ा को पुलिस प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही अनुशासन तरीके से बाजा और ताशा बजाने वाले पूजा समिति के लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा. 30 मार्च को जुलूस निकलेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले समिति को 31 मार्च को सम्मानित किया जायेगा.

उपद्रवियों से निपटने के लिए फ्लैग मार्च

रामनवमी और रमजान पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देशानुसार गुमला पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से शहर वासियों को आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी एवं रमजान मानने का संदेश गुमला पुलिस द्वारा दिया गया. साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया गया. इस ड्रिल का उद्देश्य उपद्रवियों से त्वरित गति, कम समय एवं कारगर तरीके से निपटने का है. उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर भारी संख्या में बलों को विधि व्यवस्था में लगाया जाना है. इसके लिए गुमला पुलिस सजग है. मौके पर एसडीओ गुमला रवि जैन, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, एलआरडीसी सुषमा नीलम सोरेंग, थाना प्रभारी विनोद कुमार, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सार्जेंट अर्जुन महथा समेत पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें