South Africa vs West Indies: मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन बनाएं. कैरिबियाई टीम की ओऱ से शेफर्ड ने ताबड़तोड़ 44 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने भी तेज बल्लेबाजी की हालांकि वह जीत से 7 रन दूर रह गई और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन ही बना सकी.
वेस्टइंडीज द्वारा मिले 221 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि इस मुकाबले में अफ्रीका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सके और 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि डिकॉक के आउट होने के बाद रिली रोसो और रीजा के बीच शानदार 80 रनों की साझेदारी हुई मैच में इस वक्त ऐसा लग रहा था कि अफ्रीकी टीम दूसरे मैच की तरह इस मुकाबले को भी अपने नाम करेगी.
इस मुकाबले के अंतिम 2 ओवर काफी रोमांचक रहे. अफ्रीकी टीम को 35 रनों की जरुरत थी. तभी सेट और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रीजा 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. उनके विकेट अफ्रीकी टीम के हार का मुख्य कारण रही. टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे. कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि वह आखिरी ओवर 18 रन ही बना सकें और दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत से 7 रन दूर रह गई. वहीं इस जीत के बाद वेस्टइंडीज टीम ने यह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.