14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को लेकर हाई अलर्ट, पकी फसल को तुरंत काट लें किसान

मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि खेतों में खड़ी पकी फसल तत्काल काट लें. उसे सुरक्षित रखने की जगह भी तय कर लें. खराब मौसम के दौरान पशुधन और खुद बाहर निकलने से बचें.

बिहार में 30 मार्च से एक अप्रैल के बीच बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. विशेष रूप से किसानों को सतर्क करते हुए उसने एहतियाती उपाय करने के सुझाव भी दिये हैं.

30 मार्च की शाम से शुरू होगी बारिश 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुुमार की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 30 मार्च की शाम से मेघ गर्जन और बारिश शुरू हो जायेगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 मिलीमीटर के बीच बारिश की आशंका है. सबसे खतरनाक स्थिति किसानों के लिए बनने वाली है. उन्हें बारिश के साथ ठनका और ओला वृष्टि भी झेलनेे पड़ सकती है.

Undefined
बिहार में एक अप्रैल तक बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को लेकर हाई अलर्ट, पकी फसल को तुरंत काट लें किसान 2
किसान पकी फसल तत्काल काट लें

मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि खेतों में खड़ी पकी फसल तत्काल काट लें. उसे सुरक्षित रखने की जगह भी तय कर लें. खराब मौसम के दौरान पशुधन और खुद बाहर निकलने से बचें. ठनका की आशंका के दौरान किसानों को पक्की जगहों पर ही शरण लेना चाहिए.

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी हवा

किसानों को ध्यान रखना होगा कि मेघ गर्जन की समयावधि आधा से एक घंटे के बीच होती है. आइएमडी के मुताबिक चूंकि बारिश के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलनी है, इससे बरसात के दौरान फसल के गिरने की आशंका बन सकती है.

मार्च में दूरी बार किसान करेंगे ऐसे मौसम का सामना

फिलहाल मार्च के अंतिम दस दिनों में यह दूसरी बार होगा, जब प्रदेश के किसानों को आंधी-पानी के साथ ओला वृष्टि का सामना करना है. 20 से 22 मार्च के बीच भी बिहार में बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओला वृष्टि दर्ज हुई थी.

Also Read: बिहार के मनरेगा मजदूरों को केंद्र का तोहफा, मजदूरी दर में हुआ इजाफा, जानिए अब कितनी मिलेगी दिहाड़ी हवा में तेजी से हो रहा बदलाव

दरअसल हवा में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. इसकी वजह से ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से झारखंड होते हुए दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक जा रही है. आइएमडी के मुताबिक दो अप्रैल से मौसम के साफ होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें