1 अप्रैल 2023 से कई बदलाव होने वाले हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इस दिन से ही नये वित्त वर्ष की शुरुआत होती है. यही कारण है कि इस दिन से कई नियम और टैक्स भी बदल जाते हैं. तो आइये जानते हैं, पहली अप्रैल से क्या-क्या नियम बदल रहे हैं.
बढ़ सकते हैं LPG गैस के दाम
प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस के दामों में बदलाव किया जाता है. हालांकि कभी-कभी सरकार की ओर से इसमें कोई बदलाव नहीं भी किया जाता है. ऐसी संभावना है कि पहली अप्रैल से एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. मार्च में घरेलू गैस के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद 14.2 किलो सोई गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा हो गया.
गाड़ियां हो जाएंगी महंगी
अप्रैल महीने की शुरुआत होने के साथ ही गाड़ी खरीदना महंगा पड़ सकता है. नये उत्सर्जन मानकों के चलते कंपनियों की लागत में बढ़ोतरी होगी, जिससे वाहनों की कीमत बढ़ने के आसार हैं.
सिगरेट खरीदना महंगा
पहली अप्रैल से सिगरेट खरीदना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि बजट में ड्यूटी बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा कई सामानों
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.