22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wild Life News : बलरामपुर में तेंदुए का शव मिला, शरीर पर नहीं चोटों के निशान, जानिये क्या रहा कारण

तेदुंआ, सोहेलवा वन क्षेत्र की बनकटवा रेंज में मृत पाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी कि मौत कैसे हुई़ . अभी उसकी मौत बीमारी से होने की आशंका जताई गयी है.

लखनऊ. बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के बनकटवा रेंज में नाले से एक तेंदुए का शव मिला है. वन विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि बनकटवा रेंज के अहलाद नगर परसिया गांव के पास स्थित गोदहना पहाड़ी नाले में मंगलवार को एक नर तेंदुए का शव मिला है. इसकी आयु करीब एक वर्ष है.

बलरामपुर रेंज से रिपोर्ट भी मांगी गयी

वनाधिकारी डॉ सेममारन एम ने बताया कि तेंदुए के शव पर किसी प्रकार की चोट या अन्य कोई निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी .उन्होंने तेंदुए की बीमारी से मौत होने की आशंका जताई है. हालांकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला डाल दिया गया है. इस मामले में उन्होंने बलरामपुर रेंज के अधिकारारियों से एक रिपोर्ट भी मांगी है.

एक साल पहले भी मृत मिला था तेंदुआ

06 अक्टूबर 22 को सोहेलवा वन क्षेत्र की बनकटवा रेंज में तेंदुआ पहाड़ी नाले में मृत पाया गया था. करमैती -उपतहवा मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने गोरिया नाले में तेंदुए को मृत देखा था. तत्कालीन बनकटवा रेंज अधिकारी इंदभान सोनकर ने जांच की थी. वन अधिकारियों का कहना था कि तेंदुआ शिकार करने के लिये पहाड़ी नाले में कूदा होगा लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण डूबकर उसकी मौत हो गयी होगी. बहाव में ही वह नाले में बहकर करमैती -उपतहवा मार्ग तक पहुंच गया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें